ग…अोके…पूजा स्थल की जमीन अतिक्रमण किये जाने रोषएसपी से मिलने पहुंचे धुरकी के ग्रामीण मामला नहीं सुलझाने पर साप्रदायिक तनाव की आशंका जतायी6जीडबलूपीएच 6-एसपी से मिलने पहुंचे ग्रामीण गढ़वा. धुरकी में दूर्गा पूजा पंडाल स्थल को लेकर दो पक्षों के बीच तनाव बनी हुई है. इस मामले को लेकर धुरकी से काफी संख्या में ग्रामीण समाहरणालय पहुंचे और एसपी को आवेदन देकर अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई की मांग की है. ग्रामीणों ने बताया कि भूमि माफिया सफी अंसारी द्वारा गैर मजरूआ भूमि वे वर्षों से दूर्गा पूजा मनाने को लेकर प्रतिमा स्थापना व पंडाल लगाते आ रहे हैं, उस जमीन का अतिक्रमण किया जा रहा है. इसका विरोध करने पर ग्रामीणों को मारने पीटने के लिए धमकाया जा रहा है. ग्रामीणों ने कहा कि इस मामले में सफी अंसारी का साथ वहां के थाना प्रभारी भी दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि उक्त भूमि की बंदोबस्ती अंचल पदाधिकारी से मिल कर करा ली गयी है. जबकि यह भूमि गैर मजरूआ है, जिसे पूर्व के राजा ने दुर्गा पूजा के लिए दान दिये थे. ग्रामीणों ने कहा कि इस मामले को लेकर शांति भंग होने की आशंका बनी हुई है. इसके बाद भी थाना प्रभारी एकपक्षीय कार्रवाई करते हुए डांट कर भगा दे रहे हैं. ग्रामीणों ने कहा कि यदि शांति भंग हुई, तो इसकी जिम्मेवारी पुलिस प्रशासन की होगी. समाहरणालय पहुंच कर विरोध जतानेवाले ग्रामीणों में प्रभु कोरवा, राम स्वरूप, मुंद्रिका राम, लक्ष्मण कोरवा, मुन्ना घासी, लक्ष्मण भुइयां, महफुज अंसारी, प्रीतम कुमार, हीरा घासी, अशोक कुमार, लाल बहादुर घासी, गीता देवी आदि शामिल हैं.रिपोर्ट-पीयूष तिवारी
BREAKING NEWS
ग…ओके…पूजा स्थल की जमीन अतक्रिमण किये जाने रोष
ग…अोके…पूजा स्थल की जमीन अतिक्रमण किये जाने रोषएसपी से मिलने पहुंचे धुरकी के ग्रामीण मामला नहीं सुलझाने पर साप्रदायिक तनाव की आशंका जतायी6जीडबलूपीएच 6-एसपी से मिलने पहुंचे ग्रामीण गढ़वा. धुरकी में दूर्गा पूजा पंडाल स्थल को लेकर दो पक्षों के बीच तनाव बनी हुई है. इस मामले को लेकर धुरकी से काफी संख्या में ग्रामीण […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement