10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गढ़वा : दहेज के लिए शादी मंडप से दूल्हा भागा

गढ़वा : दहेज के लिए शादी मंडप से दूल्हा भागा- गढ़देवी मंदिर में शादी के लिए पहुंचे थे दाेनाें पक्ष के लाेग-आराेप, दाे लाख दहेज मांग रहे थे लड़के के पिता- दुष्कर्म का आरोपी है दूल्हा दीपक प्रसाद, काेर्ट पहुंचा था मामला- गांव की पंचायत में तय हुई थी पांच अक्तूबर काे शादी की तिथि5जीडब्ल्यूपीएच19- […]

गढ़वा : दहेज के लिए शादी मंडप से दूल्हा भागा- गढ़देवी मंदिर में शादी के लिए पहुंचे थे दाेनाें पक्ष के लाेग-आराेप, दाे लाख दहेज मांग रहे थे लड़के के पिता- दुष्कर्म का आरोपी है दूल्हा दीपक प्रसाद, काेर्ट पहुंचा था मामला- गांव की पंचायत में तय हुई थी पांच अक्तूबर काे शादी की तिथि5जीडब्ल्यूपीएच19- शादी के मौके पर लड़की पक्ष के लोग 5जीडब्ल्यूपीएच20- दूल्हा दीपक प्रसाद की तसवीर प्रतिनिधि, गढ़वा शहर के प्रसिद्ध गढ़देवी मंदिर में साेमवार काे उस समय अजीबो- गरीब स्थिति उत्पन्न हो गयी, जब दूल्हा व उसके पिता बराती समेत शादी के मंडप से भाग गये. देर शाम तक मान-मनव्वल के बाद भी दूल्हा नहीं लाैटा, ताे लड़की पक्ष के लोग मायूस हाेकर अपने घर लौट गये. शादी के लिए सभी सामग्री भी जुटा लिये गये थे. रंका के ढेंगुरु निवासी लड़की की विश्रामपुर के बाबूलाल साव के पुत्र दीपक प्रसाद के साथ शादी हाेनी थी. लड़की के पिता भोला साव ने बताया कि उसने लड़के के पिता को एक लाख 75 हजार रुपये दहेज पहले ही दे दिये थे. आज के दिन गढ़देवी मंदिर में शादी की तारीख तय हुई थी. दोनों पक्ष के लोग पहुंचे भी थे. इसी बीच लड़के के पिता बाबूलाल ने दो लाख रुपये दहेज की मांंग की. कहा, पैसे नहीं मिले, ताे शादी नहीं होने देंगे. असमर्थता जाहिर करने पर लड़का व उसके पिता अन्य परिजनाें के साथ वहां से चले गये. शाम पांच बजे तक उन्हें मनाने का प्रयास किया गया, लेकिन शादी नहीं हो सकी. लड़की के पिता ने मामले को न्यायालय में ले जाने की चेतावनी दी है.मामला फिर काेर्ट में ले जाने की चेतावनी लड़का दीपक प्रसाद पर शादी का प्रलोभन देकर दुष्कर्म करने का मामला सीजीएम गढ़वा में दर्ज कराया गया था. इसके बाद मुखिया कृपा कुजूर की उपस्थिति में गांव में पंचायती की गयी थी. तय हुआ था कि पांच अक्तूबर को पीड़िता के साथ दीपक की शादी होगी. दोनों पक्ष इस पर राजी हाे गये थे. लेकिन आज शादी नहीं होने के बाद लड़की पक्ष के लाेगाें ने मामले काे फिर अदालत में ले जाने की चेतावनी दी है. पुन: मामला दर्ज करने की चेतावनी लड़की पक्ष के लोगों ने दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें