15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नदी-नाले के पानी से प्यास बुझाते हैं लोग

नदी-नाले के पानी से प्यास बुझाते हैं लोग पंचायत वाचनवादा पंचायतफोटो- कुंदा 1 में धोताल गंझू, 2 में रोहन गंझू, 3 में शिवदयाल गंझू, 4 में मैनवा देवी, 5 में मुखिया बिरोशनी देवी, 6 दूसरे स्थान पर रही प्रत्याशी फूलवती देवी, 7 में नदी से पानी निकालते लोग, 8 में जर्जर सड़कप्रतिनिधि, कुंदापंचायत चुनाव के […]

नदी-नाले के पानी से प्यास बुझाते हैं लोग पंचायत वाचनवादा पंचायतफोटो- कुंदा 1 में धोताल गंझू, 2 में रोहन गंझू, 3 में शिवदयाल गंझू, 4 में मैनवा देवी, 5 में मुखिया बिरोशनी देवी, 6 दूसरे स्थान पर रही प्रत्याशी फूलवती देवी, 7 में नदी से पानी निकालते लोग, 8 में जर्जर सड़कप्रतिनिधि, कुंदापंचायत चुनाव के पांच साल बाद भी नवादा पंचायत के सिंदरी गांव का विकास नहीं हुआ़ यह गांव प्रखंड मुख्यालय से 13 किमी व पंचायत मुख्यालय से तीन किमी दूरी पर स्थित है़ चारों ओर जंगल व पहाड़ों से घिरे इस गांव में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है़ यहां के लोग सालों पर नदी व नाले का पानी पीकर प्यास बुझाते हैं. ग्रामीण जिस नदी में स्नान करते हैं व कपड़ा धोते हैं, उसी पानी से प्यास बुझाते हैं. स्कूल में मध्याह्न भोजन भी उक्त नदी के पानी से ही बनता है.गांव में एक भी चापानल नहीं है.यहां के लोगों को इंदिरा आवास भी नहीं मिला है़ गांव में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल व बिजली का अभाव है़ धोताल गंझू ने कहा कि सिंदरी गांव का समुचित विकास नहीं हुआ है़ गांव के लोग खेतों के बने मेढ़ से आवागमन करते हैं.गांव में पेयजल की समस्या है़ गरीबों को इंदिरा आवास व वृद्धों को वृद्धा पेंशन नहीं मिला है. शिवदयाल गंझू ने कहा कि नदी-नाला का पानी पीने से बच्चे हमेशा बीमार पड़ते हैं. रोहन गंझू ने कहा कि गांव में एक भी चापानल नहीं है़ आवागमन की सुविधा नहीं है़ विद्यालय की रसोईया कंचन देवी ने कहा कि नदी में चुआं खोद कर पानी निकालते हैं. उसे से मध्याह्न भोजन बनाती हूं. 80 वर्षीय मैनवा देवी ने कहा कि अब तक वृद्धा पेंशन नहीं मिली है़ विकास के कई कार्य किये गये मुखिया बिरोशनी देवी ने कहा कि सिंदरी में मनरेगा से सड़क,कूप व दो तालाब का निर्माण कराया गया है.कई लोगों को वृद्धा पेंशन का लाभी दिलाया़ इसके अलावा पंचायत में विकास के कई कार्य किये गये़ कई गांवों में सोलर लाइट लगायी गयी़ पंचायत का विकास नहीं हुआ चुनाव में दूसरे स्थान पर रही फूलवती देवी ने कहा कि पंचायत चुनाव के पांच वर्ष बीत जाने के बाद भी पंचायत का विकास नहीं हुआ है़ पंचायत में आज भी पेयजल की समस्या है़ सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य व सिंचाई जैसी समस्या दूर नहीं की गयी़ मुखिया क्षेत्र का नहीं, अपना विकास करने में लगी रही़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें