11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लेटेस्ट फैशन से बच्चे बनेंगे स्मार्ट

लेटेस्ट फैशन से बच्चे बनेंगे स्मार्ट दुर्गा पूजा महोत्सव : बाजार में किड्स वीयर के बेहतरीन कलेक्शन लाइफ रिपोर्टर ‍‍@दुर्गा पूजा को लेकर बाजार में लोगों की भीड़ जुटने लगी है़ बाजार सज गये है़ं लगभग हर दुकान, शॉपिंग कांप्लेक्स पूजा कलेक्शन से भरे हुए हैं. बच्चों के कपड़े , उनके फैशन एसेसरीज और जूते […]

लेटेस्ट फैशन से बच्चे बनेंगे स्मार्ट दुर्गा पूजा महोत्सव : बाजार में किड्स वीयर के बेहतरीन कलेक्शन लाइफ रिपोर्टर ‍‍@दुर्गा पूजा को लेकर बाजार में लोगों की भीड़ जुटने लगी है़ बाजार सज गये है़ं लगभग हर दुकान, शॉपिंग कांप्लेक्स पूजा कलेक्शन से भरे हुए हैं. बच्चों के कपड़े , उनके फैशन एसेसरीज और जूते आकर्षित कर रहे है़ं अभिभावक बच्चों के लिए कपड़े खरीद रहे है़ं ……………….फिमेल किड्स के लिए वन पीस फ्रॉक गाउन दूर्गा पूजा के खास कलेक्शन में बेबी फिमेल किड्स के लिए फ्रॉक पर ज्यादा जोर दिया गया है़ फ्रॉक स्टाइल में ही गाउन, वन पीस और टॉप डिजाइन किये गये है़ं फ्रॉक को नये लुक में पेश किया गया है़ इसके साथ क्रॉप टॉप का टच दिया गया है़ निटेड क्रॉप टॉप को सेम डार्क कलर कांबिनेशन में पेश किया गया है़ ………………………..फ्लोरल प्रिंट्स पर फोकस बेबी फिमेल किड्स के लिए फ्लोरल प्रिंट्स पर ज्यादा जोर दिया गया है़ कॉटन, जॉरजेट , शिफॉन और वेलवेट मेटेरियल में फ्लोरल प्रिंट्स चल रहे है़ं नेट और प्रिंटेड डिजाइनर नेट से बच्चों के ड्रेस को आकर्षक बनाया गया है़ फोर लेयर फ्रॉक में चाइनीज नेट का प्रयोग किया गया है़ बिगशॉप के प्रबंधक राजेंद्र जैन बताते हैं कि इस बार फिमेल बेबी के लिए लेटेस्ट कलेक्शन आये हैं, जिसे बच्चे पसंद कर रहे हैं. …………………………………एसेसरीज है खासपूजा कलेक्शन में बच्चों के ड्रेस के साथ एसेसरीज की खास पेशकश की गयी है़ ड्रेस के साथ फैशन एसेसरीज, हेड बैंड, हेयर एसेसरीज, क्लिप, बेल्ट और बैंगल्स पर फोकस किया गया है़ इससे इन ड्रेस को पूजा स्पेशल लुक मिल रहा है़, जिसे पार्टी वीयर के लिए भी प्रयोग में लाया जा सकता है़ खास कर ब्राइट कलर कांबिनेशन पर्पल, रॉयल ब्लू, मजेंटा, पिंक, गोल्डेन और रेड पीच कलर डिमांड में है़ ……………………………मेल बेबी के लिए जींस टी शर्ट और कैप्री पैंट मेल बेबी किड्स के लिए रफ एंड टफ लुक के लिए इस बार भी जींस टी-शर्ट पर जोर दिया गया है़ ब्राइट कलर की टीशर्ट के साथ डेनिम कलर के जींस पैंट का कांबिनेशन चल रहा है़ मंकी वॉश और डूएल कलर के भी पैंट पेश किये गये है़ं ट्रेडिशनल लुक के लिए बाबा सूट में कुर्ता-पाजामा के साथ बंडी का टच दिया गया है़ सूट की भी डिमांड हाे रही है़ फिरायालाल नेक्सट के प्रबंधक गुरविंदर बताते हैं कि मेल किड्स के लिए हर तरह के ब्रांड में लेटेस्ट कलेक्शन देखे जा सकते है़ं बीडस वर्क के साथ कैप्री पैंट और थ्री क्वार्टर ज्यादा चल रहे है़ं ……………………………..ये है कीमत (रुपये में) जींस पैंट : 500-2500पैंट : 500-1500टी-शर्ट :200-1000थ्री क्वाटर कैप्री पैंट : 500-1500कुर्ता पाजामा बंडी : 400-1500फ्रॉक : 400-4000गाउन : 500-5000वन पीस : 300-2500टॉप : 250-800फ्रॉक विद क्रॉप टॉप : 1500-2500एसेसरीज : 150-1000हेयर एसेसरीज : 25-1000हेयर बैंड्स :25-1000बैंगल्स : 50-300

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें