ओके:::तुतलो नवाटांड़ में ट्रांसफारमर का उदघाटनमांडर. तुतलो नवाटांड़ में रविवार को 25 केवीए के ट्रांसफारमर का उदघाटन चान्हो जिप सदस्य हेमलता उरांव ने किया. यहां तीन माह पहले ट्रांसफारमर जल गया था, जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी हो रही थी. इस अवसर पर कृष्णा महतो, शिव महतो, रयानी उरांव, मणिकरन उरांव, संदीप उरांव, बिरसा उरांव, बिंदे उरांव, सरस्वती देवी, तेलंगा उरांव, शांति देवी, एतो उरांव आदि मौजूद थे.ओके:::बैठक में पंचायत चुनाव पर चर्चाचान्हो. चान्हो में झाविमो कार्यकर्ताओ की बैठक रविवार को अजीत सिंह की अध्यक्षता में हुई. मौके पर पंचायत चुनाव के अलावा लोहरदगा विधानसभा उपचुनाव में चान्हो प्रखंड के कार्यकर्ताओं की सहभागिता पर चर्चा की गयी. वक्ताओं ने कहा कि कार्यकर्ता चुनाव की तैयारी में जुट जायें. बैठक में शिव उरांव, मारवाड़ी उरांव, मोरहा उरांव, मंगलेश्वर उरांव, कुर्बान अंसारी, सुजीत साही, मुखिया मीना देवी, अब्दुल्ला अंसारी मौजूद थे.ओके:::फुटबॉल टूर्नामेंट 10 सेचान्हो. तरंगा नवाघर में 10 अक्तूबर को पांच दिवसीय फुटबाॅल टूर्नामेंट शुरू होगा. जय सरना नवयुवक संघ तरंगा नवाघर द्वारा आयोजित उक्त टूर्नामेंट के विजेता व उपविजेता टीम को नकद पुरस्कार के अलावा खस्सी दी जायेगी. इंट्री फीस 1751 रुपये रखी गयी है. अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 7091775002 पर संपर्क करेें़
BREAKING NEWS
ओके:::तुतलो नवाटांड़ में ट्रांसफारमर का उदघाटन
ओके:::तुतलो नवाटांड़ में ट्रांसफारमर का उदघाटनमांडर. तुतलो नवाटांड़ में रविवार को 25 केवीए के ट्रांसफारमर का उदघाटन चान्हो जिप सदस्य हेमलता उरांव ने किया. यहां तीन माह पहले ट्रांसफारमर जल गया था, जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी हो रही थी. इस अवसर पर कृष्णा महतो, शिव महतो, रयानी उरांव, मणिकरन उरांव, संदीप उरांव, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement