पटना : बीफ मामले पर बिहार में सियासी पारा तेजी से चढ़ने लगा है. एक ओर जहां योगगुरु बाबा रामदेव ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद पर हमला करते हुए मंगलवार को कहा कि लालू यादव कृष्ण के नहीं, कंश के वशंज हैं. वहीं सांसद एवं जन अधिकार मोरचा के संस्थापक पप्पू यादव ने रामदेव पर निशाना साधते हुए कहा कि आपका वंशज कौन है ये किसी को पता नहीं है. गौर हो कि राजद सुप्रीमो ने हाल ही में हिंदुओं के बीफ खाने के मुद्दे पर एक बयान दिया था जिसके बाद से राजनीतिक बयानबाजी का दौर जारी है. उस बयान को लेकर लालू के ऊपर नेताओं के हमले लगातार तल्ख होते जा रहे हैं. ताजा घटनाक्रम में आज बीफ विवाद में बाबा रामदेव भी कूद पड़े है. जिसके बाद पप्पू यादव ने उनको निशाने पर लिया है.
रामदेव के बोल
रामदेव ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने यादव वंश को कलंकित किया है और ऐसा इंसान कृष्ण का नहीं, कंश का वशंज हो सकता है. लालू के गौमांस खाने को लेकर दिए गए बयान पर कड़ी आपित्त जताते हुए रामदेव ने कहा कि लालू के अंदर शैतान बैठा है तभी तो उन्होंने इस तरह का बयान दिया. उन्होंने कहा कि जनता लालू यादव को सबक सिखाएगी.
Lalu ji ne Yadav vansh ko kalankit kiya hai. Aisa insaan Krishna ka nahi, Kansa ka vanshaj ho sakta hai: Baba Ramdev pic.twitter.com/0XnlAHEdcQ
— ANI (@ANI) October 6, 2015
रामदेव पर पप्पू का वार
रामदेव के बयान पर सांसद पप्पू यादव ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि लालू प्रसाद का वंशज कंस हो सकता है. लेकिन बाबा रामेदव का वंशज क्या है. ये आज तक पता ही चल पाया है.
Lalu ji ka vanshaj Kansa ka ho sakta hai, lekin Ramdev baba ka vanshaj kya hai ye aaj tak pata hi nahi chala-Pappu Yadav
— ANI (@ANI) October 6, 2015