Advertisement
रेलवे में खुलेआम चल रहा पानी का गोरखधंधा
पटना जंकशन सहित पूरे पूर्व मध्य रेलवे के स्टेशनों पर नकली ब्रांडों के बोतलबंद पानी की हो रही सप्लाइ आनंद तिवारी पटना : पटना जंकशन सहित पूर्व मध्य रेलवे के हर स्टेशन पर सरेआम नकली और असुरक्षित बोतलबंद पानी की आपूर्ति व बिक्री की जा रही है. रेलवे अधिकारियों की मिलीभगत से राजधानी, विक्रमशिला, संपूर्ण […]
पटना जंकशन सहित पूरे पूर्व मध्य रेलवे के स्टेशनों पर नकली ब्रांडों के बोतलबंद पानी की हो रही सप्लाइ
आनंद तिवारी
पटना : पटना जंकशन सहित पूर्व मध्य रेलवे के हर स्टेशन पर सरेआम नकली और असुरक्षित बोतलबंद पानी की आपूर्ति व बिक्री की जा रही है. रेलवे अधिकारियों की मिलीभगत से राजधानी, विक्रमशिला, संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस जैसी बड़ी ट्रेनों में भी खुलेआम नकली ब्रांड के पानी पहुंचाया और बेचा जा रहा है.
खास बात यह है कि यात्रियों द्वारा शिकायत करने के बाद भी कार्रवाई नहीं की जा रही है. यही वजह है कि पानी माफियाओं का हौसला बुलंद होते जा रहा है. यात्रियों की सेहत के साथ हो रहे खिलवाड़ व रेलवे के नियमों को देखनेवाला कोई नहीं है.
छोटी मशीनों से करते हैं सील
रेल नीर की जगह बेचे जा रहे नकली बोतल बंद पानी की पैकिंग पटना में ही की जाती है. सूत्रों की मानें तो यह पैकिंग पानी को फिल्टर करनेवाली छोटी-छोटी मशीनों से की जाती है.
पैक बोतल को पटना, दानापुर, बक्सर, राजगीर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर आदि रेलवे स्टेशनों पर बेचने के लिए भेज दिया जाता है. इसके अलावा कुछ लोकल कंपनियों के घटिया और असुरक्षित बोतलबंद पानी की आपूर्ति की जाती है.
लोकल ब्रांड में 50 प्रतिशत का मुनाफा
रेलवे अफसरों की सहमति से कार्टन के कार्टन लोकल बोतलबंद पानी बेचे जाते हैं. ये पानी ट्रक से डब्बे में मंगाये जाते हैं और लोकल स्तर पर उसकी पैकिंग करायी जाती है. रेल नीर की तुलना में लोकल पानी की बिक्री में लगभग 50 फीसदी का मुनाफा होता है. किसी-किसी कंपनी में तो यह मुनाफा उससे भी अधिक है. जबकि, रेल नीर रेलवे की सरकारी कंपनी होने के कारण स्टॉल संचालकों को रेल नीर में केवल 10 फीसदी ही कमीशन मिलता है.
रेलवे सूत्रों की मानें तो नकली ब्रांड की 12 बोतलों का एक कार्टन ठेकेदार को 52 रुपये में मिलता है. ठेकेदार इसे स्टेशन के अंदर स्टॉल संचालकों को 70 रुपये में देता है. यानी एक बोतल बंद पानी की कीमत स्टॉल संचालकों को छह रुपये पड़ती है. वह बोतल यात्रियों को 12 से 15 रुपये में बेची जाती है. इस तरह स्टॉल संचालक को इस पर 50 फीसदी से भी अधिक का मुनाफा होता है.
यह है सर्कुलर
पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य वाणिज्य प्रबंधक ने अभी हाल ही में नकली ब्रांड के पानी की बिक्री पर रोक लगाने के लिए जोन के सभी पांचों मंडलों में सर्कुलर जारी किया है. सर्कुलर के अनुसार पानी की बिक्री पर रोक लगाने के लिए प्रबंधक की ओर से जिम्मेवार अधिकारियों को निर्देश भी दिया गया है.
सर्कुलर के अनुसार रेल नीर के प्लांट मैनेजर आरपीएफ, कर्मशियल इंस्पेक्टर आदि अधिकारियों को पानी पर रोक लगाने के लिए जिम्मेवारी सौंपी गयी है. खानपान के मुख्य वाणिज्य प्रबंधक मो ओवैस कहते हैं कि ट्रनों व स्टेशनों पर केवल रेल नीर की बोतलें ही बेचनी हैं. नकली ब्रांड के पानी पर रोक लगाने के लिए रेल नीर प्लांट मैनेजर, आरपीएफ को सूचना दे दी गयी है. कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement