13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आवास बचाने को ले रेलवे कॉलोनीवासियों का प्रदर्शन

रेल अधिकारियों के साथ आज होगी वार्ता पतरातू : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत रेलवे कॉलोनीवासियों ने अपने आवासों को टूटने से बचाने को लेकर प्रखंड मुख्यालय पर धरना दिया. लगभग 11 बजे कॉलोनीवासी अपने परिवार व बच्चों के साथ प्रखंड मुख्यालय पहुंचे व अंचल कार्यालय के समक्ष धरने पर बैठ गये. उनका नेतृत्व झाविमो […]

रेल अधिकारियों के साथ आज होगी वार्ता
पतरातू : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत रेलवे कॉलोनीवासियों ने अपने आवासों को टूटने से बचाने को लेकर प्रखंड मुख्यालय पर धरना दिया. लगभग 11 बजे कॉलोनीवासी अपने परिवार व बच्चों के साथ प्रखंड मुख्यालय पहुंचे व अंचल कार्यालय के समक्ष धरने पर बैठ गये. उनका नेतृत्व झाविमो नेता दुर्गाचरण प्रसाद कर रहे थे.
कॉलोनीवासियों द्वारा रेल प्रशासन व सरकार के विरुद्ध नारेबाजी की गयी. उन्होंने कहा कि सरकार ने हमसे चुनाव के दौरान लोगों को घर देने का वादा किया था. अब हमें घर से बेघर किया जा रहा है. सीओ के प्रभार देख रहे बीडीओ कुमार अभिनव स्वरूप मौके पर पहुंचे व लोगों को समझाने का प्रयास किया.
उन्होंने कहा कि यह मामला हमारे अधिकार क्षेत्र में नहीं है. यह रेलवे का मामला है. इस संबंध में रेल अधिकारियों से बातचीत करें. इस दौरान भीड़ को देखते हुए बीडीओ ने पतरातू थाने से पुलिस बल भी मंगाया.
बाद में वार्ता के बाद बीडीओ ने कहा कि छह अक्तूबर को रेल अधिकारियों के साथ आइओडब्लू कार्यालय में इस संबंध में वार्ता की जायेगी. तब जाकर कॉलोनीवासी वापस लौटे. मौके पर थाना प्रभारी विष्णुदेव चौधरी सदलबल उपस्थित थे.
कॉलोनी वासियों में रोशन पासवान, चंदन कुमार, मंटू खान, संजय कुमार, जितेंद्र कुमार, मुकेश कुमार, गोविंद कुमार, सूर्यमनी देवी, अमित सिंह, सुबोध कुमार, विकास सिंह, संदीप सिन्हा, शिवा कुमार, कुंदन कुमार, मीना देवी, शैलेश प्रसाद, विकास कुमार, रंजीत पासवान, दिलीप कुमार, मीना देवी, संजू देवी, उमा कुमारी, सुशीला देवी, मो इजराइल आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें