Advertisement
अमित शाह और लालू-राबड़ी का मामला चुनाव आयोग में
पटना : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और राजद प्रमुख लालू-राबड़ी के एक दूसरे पर अपशब्द का मामला चुनाव अयोग को भेजा गया है़ अमित शाह ने बेगूसराय में लालू प्रसाद को चारा चोर कहा था तो लालू प्रसाद ने पटना में अमित शाह को नरभक्षी कहा था़ राबड़ी देवी ने अमित शाह को […]
पटना : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और राजद प्रमुख लालू-राबड़ी के एक दूसरे पर अपशब्द का मामला चुनाव अयोग को भेजा गया है़ अमित शाह ने बेगूसराय में लालू प्रसाद को चारा चोर कहा था तो लालू प्रसाद ने पटना में अमित शाह को नरभक्षी कहा था़ राबड़ी देवी ने अमित शाह को जल्लाद कहा था़
आयोग इन तीनों नेताओं के बयान की जांच करेगी़ यह जानकारी निर्वाचन विभाग के प्रवक्ता आर लक्ष्मणन ने पत्रकार सम्मेलन में दी़ उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग जांच के बाद कार्रवाई का निर्णय लेगी़
उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने एक बार फिर सभी राजनीतिक दलों से चुनाव प्रचार के दौरान आदर्श का उच्च मापदंड अपनाने का अनुरोध करते हुए कहा है कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन नहीं करने का अनुरोध किया है़
आयोग ने किसी के विरुद्ध अपमानजनक शब्द का प्रयोग नहीं करने की हिदायत देते हुए कहा गया है कि ऐसा करना कानूनी कार्रवाई का निमंत्रण देना होगा़ आयोग द्वारा राजनीतिक दलों को जारी सुझाव में कहा है कि महिलाओं की प्रति सम्मान और प्रतिष्ठा के प्रति किसी प्रकार की अपमानजनक टिप्पणी से बचा जाये़
आदर्श आचार संहिता के पालन के लिए 17 सितंबर को राजनीतिक दलों को जारी पत्र का हवाला देते हुए आयोग ने कहा है कि राजनीतिक दल अपने नेताओं और कार्कर्ताओं को इस संबंध में जानकारी दें. अन्यथा आयोग कार्रवाई करेगी़ एक प्रश्न के जवाब में लक्ष्मणन ने कहा कि यदि राजनीतिक दल आयोग के निर्देश का उल्लंघन करते हैं तो आइपीसी के प्रावधान के अनुसार कार्रवाई की जायेगी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement