इसके अतिरिक्त डॉ गोपाल शंकर सहनी, डॉ जेपी मंडल को समिति का सदस्य बनाया गया है. समिति में डॉ नरेंद्र कुमार, डॉ प्रकाशचंद्र वर्मा के साथ दो स्टाफ नर्स कुमारी कमला एवं नूतन कुमारी को भी शामिल किया गया है. एसकेएमसीएच के अधीक्षक डाॅ जीके ठाकुर ने कहा कि समिति का गठन कर दिया गया है. यह समिति हर माह शिशु मृत्यु दर पर अपनी रिपोर्ट तैयार करेगी जिसकी समीक्षा होगी. इसके बाद रिपोर्ट को नोडल अफसर को भेजा जायेगा़
BREAKING NEWS
Advertisement
हर माह तैयार होगी शिशु मृत्यु दर की रिपोर्ट
मुजफ्फरपुर: शिशु मृत्यु दर पर अंकुश लगाने के लिए पहल शुरू हो गयी है़ बिहार शासन ने शिशु मृत्यु दर को गंभीरता से लिया है़ एसकेएमसीएच में शिशु मृत्यु दर को कम करने के लिए किये जाने वाले प्रयासों को लेकर अधीक्षक डॉ जीके ठाकुर की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में समिति का गठन […]
मुजफ्फरपुर: शिशु मृत्यु दर पर अंकुश लगाने के लिए पहल शुरू हो गयी है़ बिहार शासन ने शिशु मृत्यु दर को गंभीरता से लिया है़ एसकेएमसीएच में शिशु मृत्यु दर को कम करने के लिए किये जाने वाले प्रयासों को लेकर अधीक्षक डॉ जीके ठाकुर की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में समिति का गठन किया गया. यह समिति हर माह शिशु मृत्यु दर पर रिपोर्ट तैयार करेगी, जिसकी समीक्षा होगी़ समीक्षा के बाद उक्त रिपोर्ट को नोडल अधिकारी को भेजा जायेगा़ .
एसकेएमसीएच के अधीक्षक डॉ जीके ठाकुर को समिति का अध्यक्ष बनाया गया है. शिशु रोग के विभागाध्यक्ष डाॅ ब्रजमोहन को फेकल्टी नोडल अफसर बनाया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement