विभाग को पोशाक व छात्रवृत्ति राशि का नहीं मिल रहा हिसाब
मामला मध्य विद्यालय सुखसरोबर शाहकुंड का
भागलपुर : सत्र 2014 -15 के तहत मध्य विद्यालय सुखसरोबर शाहकुंड में पोशाक व छात्रवृत्ति राशि गबन करने का मामला शिक्षा विभाग के समक्ष आया है.
इस बाबत डीपीओ एसएसए ने जगदीशपुर थाना में आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की है.
डीपीओ एसएसए ने बताया कि विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक पर आरोप है कि छात्रों को मिलने वाली पोशाक राशि 35 हजार और छात्रवृत्ति के तहत 80 हजार से अधिक राशि का हिसाब नहीं दिया है.
छात्रों के खाता में राशि भेजी नहीं गयी है. इसके अलावा विद्यालय में बन रहे भवन निर्माण कार्य आधा अधूरा है. सभी मामलों को लेकर विभाग की ओर से जांच की गयी,
तो प्रभारी प्रधान साक्ष्य मिटाने का प्रयास कर रहे हैं. उक्त प्रधान पर पूर्व में ही विभाग ने आरोप लगाया था कि कस्तूरबा संचालन के दौरान 21 लाख से अधिक राशि का हेराफेरी की है. इस मामले में विभाग जगदीशपुर थाना में रिपोर्ट दर्ज करा चुकी है.