11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टैक्सी चालकों संग बैठक सकारात्मक

हावड़ा. हावड़ा में टैक्सी चालकों पर पुलिस जुल्म के खिलाफ एटक समर्थित टैक्सी चालकों के संगठन कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन तथा वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स कोआर्डिनेशन कमेटी, सीटू व बंगाल टैक्सी एसोसिएशन (बीटीए) के प्रतिनिधियों के साथ हावड़ा पुलिस के डीसी (सदर) आरएन बनर्जी ने बैठक की. इस बैठक में टैक्सी संगठनों के प्रतिनिधियों के […]

हावड़ा. हावड़ा में टैक्सी चालकों पर पुलिस जुल्म के खिलाफ एटक समर्थित टैक्सी चालकों के संगठन कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन तथा वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स कोआर्डिनेशन कमेटी, सीटू व बंगाल टैक्सी एसोसिएशन (बीटीए) के प्रतिनिधियों के साथ हावड़ा पुलिस के डीसी (सदर) आरएन बनर्जी ने बैठक की. इस बैठक में टैक्सी संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ-साथ हावड़ा पुलिस कमीशनरेट के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी उपस्थित थे, हालांकि पहले यह बैठक हावड़ा पुलिस आयुक्त डीपी सिंह के साथ होनी थी, लेकिन वह व्यस्त रहने के कारण उनकी जगह हावड़ा पुलिस के डीसी (सदर) आरएन बनर्जी ने बैठक की.

बैठक में हावड़ा पुलिस के ओसी (ट्राफिक) इंद्रनील सान्याल भी उपस्थित थे. हाल में एटक समर्थित टैक्सी संगठनों ने परिवहन सचिव अलापन बंद्योपाध्याय के साथ बैठक की थी. बैठक में हावड़ा में टैक्सी चालकों पर पुलिस ज्यादती का मुद्दा उठाया था. उसके मद्देनजर ही श्री बंद्योपाध्याय ने हावड़ा पुलिस आयुक्त को टैक्सी संगठनों के साथ बैठक कर समस्या सुलझाने का परामर्श दिया था. बैठक के संबंध में कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन के महासचिव तथा वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स कोआर्डिनेशन कमेटी के संयोजक नवल किशोर श्रीवास्तव ने प्रभात खबर को बताया कि टैक्सी संगठनों के प्रतिनिधियों ने डीसी से हावड़ा में टैक्सी चालकों के साथ हो रही ज्यादती का मुद्दा उठाया तथा उनसे समस्या के समाधान की अपील की थी.

उन्होंने आरोप लगाया कि हावड़ा में तृणमूल कांग्रेस और पुलिस की मदद से निजी टैक्सी चलाये जा रहे हैं. हावड़ा के पुराने व नये स्टेशन में प्री पेड टैक्सी बूथ के साथ-साथ मीटर टैक्सी के लिए भी लाइन लगती थी, लेकिन मीटर टैक्सी लाइन को बंद कर दिया गया है. इससे आम लोगों के साथ-साथ टैक्सी चालकों को भी परेशानी हो रही है. प्रतिनिधिमंडल को डीसी ने समस्या हल करने का आश्वासन दिया है तथा पूजा तक किसी प्रकार का आंदोलन नहीं करने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि वे लोग 31 अक्तूबर तक इंतजार करेंगे, यदि कोई हल नहीं निकला तो टैक्सी चालक तीन नवंबर से हावड़ा बॉयकाट करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें