14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भीड़भाड़ के कारण जिले में सुरक्षा व्यवस्था सख्त थी

बिहारशरीफ : बिहार विधानसभा चुनाव में नामांकन का सिलसिला पूरे परवान पर है. सोमवार को जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से 14 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन का परचा दाखिल किया है. बिहारशरीफ मुख्यालय स्थित डीडीसी कार्यालय में हरनौत विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी धर्मेन्द्र कुमार ने नामांकन किया. अस्थावां विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी युगेश्वर […]

बिहारशरीफ : बिहार विधानसभा चुनाव में नामांकन का सिलसिला पूरे परवान पर है. सोमवार को जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से 14 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन का परचा दाखिल किया है.

बिहारशरीफ मुख्यालय स्थित डीडीसी कार्यालय में हरनौत विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी धर्मेन्द्र कुमार ने नामांकन किया. अस्थावां विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी युगेश्वर मांझी व सत्येन्द्र कुमार ने बिहारशरीफ डीसीएलआर के समक्ष अपना नामांकन का परचा दाखिल किया.

इसी प्रकार बिहारशरीफ विधानसभा क्षेत्र बसपा उम्मीदवार रणविजय सिंह ने एसडीओ समक्ष अपना नामांकन किया. हिलसा डीसीएलआर कार्यालय में इस्लामपुर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलय प्रत्याशी दिनकर कुमार व शारदा सिन्हा, राष्ट्रीय सदाबहार पार्टी से राणा दिग्विजय सिंह ने नामांकन किया.

इसी प्रकार हिलसा विधानसभा क्षेत्र से हिलसा एसडीओ के समक्ष निर्दलीय प्रत्याशी दुलारचंद यादव, राष्ट्रीय सदाबहार पार्टी से कौशल कुमार सिंह व शिव सेना से पंकज राय ने नामांकन किया.

राजगीर विधानसभा क्षेत्र से जदयू प्रत्याशी रवि ज्योति ने अपना नामांकन का परचा दाखिल किया. इसी क्षेत्र से साबो देवी ने भी निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में नामांकन की.

नामांकन को लेकर सुबह से जिले में हलचल मची रही है. प्रत्याशियों के निर्धारित स्थान के पास समर्थकों की भीड़ सुबह से ही लगी रही. दिन के 11 बजे के बाद ढोल नगाड़े के साथ निर्वाची कार्यालय के लिए प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ रवाना हो गये. चाक-चौबंद सुरक्षा के बीच प्रत्याशियों का नामांकन लिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें