बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और आमिर खान की दोस्ती तो किसी से छुपी नहीं है. हाल ही में आमिर, सलमान की फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ को देखने के बाद रो पड़े थे. लेकिन अब खबरों के अनुसार दोनों के बीच दूरियां आ गई है. खबरों के अनुसार सलमान की ‘सुल्तान’ और आमिर की ‘दंगल’ की कहानी लगभग एक जैसी ही है.
दोनों अभी अपनी-अपनी फिल्मों को लेकर खासा सुर्खियां बटोर रहे हैं. जहां एक ओर आमिर ने फिल्म के लिए वजन बढाया है वहीं सलमान वजन बढ़ा रहे हैं. दोनों एक रेसलर की भूमिका में नजर आनेवाले हैं. हाल ही में आमिर ने बांद्रा स्थित अपने घर में पार्टी रखी थी जिसमें बॉलीवुड के कई सितारे मौजूद थे. आमिर ने ‘बजरंगी भाईजान’ को लेकर सलमान की खूब तारीफ की. लेकिन बाद में आमिर ने सलमान की फिल्मों की च्वॉइस को लेकर भी कुछ कमेंट कर दिया.
खबरों के अनुसार आमिर ने कहा कि,’ सलमान के खाते में कई सुपरहिट फिल्में आई लेकिन इससे पहले उनकी फिल्मों में ऐसी परिपक्वता नहीं देखी गई.’ उन्होंने आगे यह भी कहा,’ सलमान स्क्रिप्ट और स्टोरी की चिंता नहीं करते बल्कि चीजों को आसानी से ले लेते हैं.’ वहीं सलमान ने आमिर के इस कमेंट को आसानी से नहीं लिया.
सलमान ने भी अपना जवाब देते हुए कहा कि हां वह आमिर की तरह हार्डवर्किंग तो नहीं हैं लेकिन दूसरों को क्रेडिट देना जानते हैं. सलमान इनदिनों अपनी आगामी फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ का लेकर खासा व्यस्त हैं. फिल्म में उनके आपोजिट सोनम कपूर है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है जिसे दर्शकों ने बेहद पसंद किया है.