श्रीनगर :उत्तरी कश्मीर में आज कुपवाडा जिले में आतंकवादियों के साथ हुई दो अलग-अलग मुठभेडों में एक आतंकवादी मारा गया और सेना के चार जवान शहीद हो गए. सेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि लोलाब इलाके में एक अभियान के दौरान हुई मुठभेड में एक आतंकवादी मारा गया. हंदवारा के हफरुदा जंगल में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद एक अन्य अभियान चलाया गया. प्रवक्ता ने बताया कि वहां आतंकवादियों के साथ हुई गोलीबारी में तीन जवान शहीद हो गए. हालांकि टीवी रिपोर्ट में शहीद जवान की संख्या चार बतायी जा रही है.
प्रवक्ता ने बताया किकल पुलवामा जिले में हुई एक मुठभेड में जैश ए मोहम्मद (जेईएम) गुट के दो आतंकवादी मारे गए और एक जवान घायल हो गया. समझा जाता है कि दोनों आतंकी पाकिस्तानी थे. पुलिस सूत्रों ने बताया कि मारे गए आतंकवादियों की पहचान सलीम उर्फ आदिल पठान और रहमान उर्फ बरमी के तौर पर हुई है. पाक स्थित गुट जेईएम जम्मू कश्मीर और दिल्ली में कई बडे हमलों के लिए जिम्मेदार है. इन हमलों में 13 दिसंबर 2001 को संसद पर हुआ हमला भी शामिल है.