Advertisement
भाजपा व राजद के लोगों के बीच मारपीट, प्राथमिकी
पटना : पटना म्यूजियम के पास रविवार को भाजपा व राजद कार्यकर्ताओं में मारपीट हो गयी. घटना उस सयम हुई, जब भाजपा के प्रचारक प्रदीप कुमार वर्मा एलइडी लगी चार गाड़ियों के साथ प्रचार-प्रसार कर रहे थे. विवाद रास्ते से हटने को लेकर हुआ. प्रदीप का अारोप है कि चार लोग गाड़ी से उतरे और […]
पटना : पटना म्यूजियम के पास रविवार को भाजपा व राजद कार्यकर्ताओं में मारपीट हो गयी. घटना उस सयम हुई, जब भाजपा के प्रचारक प्रदीप कुमार वर्मा एलइडी लगी चार गाड़ियों के साथ प्रचार-प्रसार कर रहे थे. विवाद रास्ते से हटने को लेकर हुआ. प्रदीप का अारोप है कि चार लोग गाड़ी से उतरे और उनके साथ मारपीट की. प्रचारवाली चारों गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की. वहीं राजद कार्यकर्ताओं ने आरोप है कि सड़क पर भाजपा के लोग खड़े थे. उन्हें रास्ते से हटने की बात कही गयी, जिस पर लोगोंन पिटाई कर दी. मारपीट के दौरान राजद कार्यकर्ता ने चेन भी खींचने का आरोप लगाया है. पुलिस ने दोनों तरफ से मामला दर्ज कर लिया है. छानबीन की जा रही है.
जानकारी के अनुसार भाजपा के चुनाव प्रचार की चार गाड़ियां प्रदीप कुमार के जिम्मे हैं. सभी गाड़ियों में एलइडी लगी हुई है. शहर के मुख्य चौराहों पर एलइडी स्क्रीन के द्वारा पार्टी की उपलब्धियों को गिनायी जाती है. रविवार को भी एलइडी से प्रचार चल रहा था.
डस्टर से आये थे चार लोग
प्रदीप के मुताबिक डस्टर गाड़ी से चार लोग आये. गाड़ी में आरजेडी का झंडा लगा हुआ था. लोगों ने गाड़ी से उतरने के साथ ही मारपीट शुरू कर दी. गाड़ी में ताेड़फोड़ भी की गयी. इस दौरान गाड़ी का शीशा टूट गया तथा एलइडी भी खराब हो गयी है. मारपीट के बाद वे थाना पहुंचे. वहां पर प्रदीप के आवेदन पर चार अज्ञात के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराया गया.
धर्मवीर को बनाया नामजद
राजद के जिलाध्यक्ष देव मुनि भी थाने पहुंचे. उन्होंने विक्की कुमार द्वारा लिखा गया आवेदन थाने में दिया. विक्की ने आरोप लगाया है कि भाजपा के लोगों ने उनके साथ मारपीट की और सोने की चेन छीन ली. उसने धर्मवीर नाम के युवक पर आरोप लगाया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement