चारों विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों के साथ की बैठक
Advertisement
व्यय प्रेक्षक ने की व्यय पंजी की जांच
चारों विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों के साथ की बैठक जमुई : भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त व्यय प्रेक्षक राजीव सिन्हा ने रविवार को समाहरणालय परिसर स्थित संवाद कक्ष में चारों विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों के साथ बैठक की. इस बाबत जानकारी देते हुए व्यय प्रेक्षक श्री सिन्हा ने बताया कि व्यय लेखा के निरीक्षण के […]
जमुई : भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त व्यय प्रेक्षक राजीव सिन्हा ने रविवार को समाहरणालय परिसर स्थित संवाद कक्ष में चारों विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों के साथ बैठक की.
इस बाबत जानकारी देते हुए व्यय प्रेक्षक श्री सिन्हा ने बताया कि व्यय लेखा के निरीक्षण के दौरान झाझा विधानसभा क्षेत्र में 13 प्रत्याशी उपस्थित हुए.
जबकि एक प्रत्याशी अनुपस्थित पाया गया. वहीं चकाई विधानसभा क्षेत्र में सभी 12 प्रत्याशी उपस्थित थे. जबकि जमुई विधानसभा क्षेत्र में 14 प्रत्याशी उपस्थित हुए और 2 प्रत्याशी अनुपस्थित पाया गया.
वहीं सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र में 6 प्रत्याशी उपस्थित पाया गया और 2 प्रत्याशी अनुपस्थित पाया गया.उन्होंने बताया कि द्वितीय लेखा निरीक्षण के दौरान कुल 6 प्रत्याशी चारों विधानसभा क्षेत्र में अनुपस्थित पाये गये है.
इसके पूर्व 30 सितंबर को सभी प्रत्याशियों के व्यय लेखा का प्रथम निरीक्षण किया गया था. इस अवसर पर व्यय कोषांग के नोडल पदाधिकारी शशि रंजन कुमार मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement