रांची : दुर्गा पूजा के दौरान शहर में व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिला पुलिस, अर्द्धसैनिक बल के अलावा स्पेशल ऑक्जलरी फोर्स (सैप) के जवानाें को तैनात करेगी. इसके लिए भूतपूर्व सैनिकों के संगठन को भी जानकारी दी गयी थी. 70 जवानों ने पूजा के दौरान काम करने पर अपनी सहमति दे दी है़ एसएसपी प्रभात कुमार के अनुसार छोटी-छोटी दो कंपनियां बनायी जायेगी. उन्हें पूजा के दौरान मेला और बड़े पंडालों में तैनात किया जायेगा. उन्हें मुख्य रूप से 15 से 25 अक्तूबर तक अस्थायी मानदेय पर तैनात किया जायेगा. इसके अलावा पंचायत चुनाव के दौरान भी सैप के जवानों को सुरक्षा में लगाने की योजना है़ .
सीसीटीवी नहीं लगाने वाले पंडालों को लाइसेंस नहीं : एसएसपी प्रभात कुमार ने कहा कि पूजा के दौरान सुरक्षा के लिए रांची पुलिस पूरी तरह चौकस है़ पंडालों में सीसीटीवी नहीं लगाने वाले पंडालों को लाइसेंस नहीं दिया जायेगा़ मंगलवार को होनेवाली जिला प्रशासन व पूजा पंडाल के पदाधिकारियों की बैठक में यह बात सभी पदाधिकारियों को बता दी जायेगी़ रांची में 48 अधिकृत पूजा पंडाल है़ं.
रांची पुलिस लगायेगी 150 सीसीटीवी कैमरा, 50 कैमरा लगाने के लिए चेंबर से आग्रह : रांची पुलिस विभन्न दुर्गा पूजा पंडालों के अलावा चौक-चौराहे पर 150 सीसीटीवी कैमरा लगायेगी. चेंबर से भी 50 कैमरा देने का आग्रह किया जायेगा़ एसएसपी के अनुसार सीसीटीवी कैमरा के लिए अस्स्थायी तौर पर अासपास ही कंट्रोल रूम बनाया जायेगा़ नजदीक वाले चार कैमरे के लिए एक कंट्रोल रूम बनेगा. अलबर्ट एक्का चौक पर पीसीआर वैन के समीप एक कंट्रोल रूम बना दिया जायेगा़