19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

75 अंक की परीक्षा, प्रश्न पत्र पर पूर्णांक सौ अंक

मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विवि में चल रहे स्नातक पार्ट वन की परीक्षा में शनिवार को आरडीएस कॉलेज केंद्र पर परीक्षार्थियों में असमंजस की स्थिति उत्पन्न हो गयी. ऐसा प्रश्न पत्र पर गलत पूर्णांक छपे होने के कारण हुआ. दरअसल, दूसरी पाली में ग्रुप बी के दूसरे पेपर की परीक्षा थी. इसमें एक विषय रसायन […]

मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विवि में चल रहे स्नातक पार्ट वन की परीक्षा में शनिवार को आरडीएस कॉलेज केंद्र पर परीक्षार्थियों में असमंजस की स्थिति उत्पन्न हो गयी. ऐसा प्रश्न पत्र पर गलत पूर्णांक छपे होने के कारण हुआ.
दरअसल, दूसरी पाली में ग्रुप बी के दूसरे पेपर की परीक्षा थी. इसमें एक विषय रसायन भी शामिल था. इसमें 75 अंक की थ्योरी व 25 अंक की प्रायोगिक परीक्षा होती है. लेकिन छात्रों को थ्योरी के जो प्रश्न पत्र दिये गये थे, उसमें 75 की जगह पूर्णांक 100 अंकित था. इसका छात्रों ने विरोध किया. लेकिन वीक्षकों ने उन्हें समझा कर शांत कर दिया.
दरअसल, यह पहला मौका नहीं है जब स्नातक की परीक्षा में प्रश्न पत्र को लेकर असमंजस की स्थिति बनी है. कुछ ऐसा ही स्नातक पार्ट थर्ड की परीक्षा में गणित के छठे व सातवें पेपर के प्रश्न पत्र को लेकर भी हुई थी. यह परीक्षा क्रमश: 20 व 22 सितंबर को हुई थी.
दोनों पेपर में तीन-तीन ग्रुप होते हैं. सिलेबस के अनुसार प्रत्येक ग्रुप से एक-एक प्रश्न हल करना अनिवार्य होता है. लेकिन इस बार परीक्षा में तीनों ग्रुप में से दो-दो प्रश्न हल करने को कहा गया था. परीक्षा के बाद एलएस, आरडीएस व आरबीबीएम कॉलेज के परीक्षार्थियों ने कुलपति व परीक्षा नियंत्रक को आवेदन देकर इसकी शिकायत की थी. फिलहाल इस पर कोई फैसला नहीं हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें