14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

…जब भीड़ के बीच पहुंचीं सोनिया गांधी

सोनिया को अपने बीच देख पब्लिक थी खुश पर पुलिसवाले थे परेशान कंचन वजीरगंज : वजीरगंज में सिंचाई विभाग के कार्यालय की बगल में स्थित मैदान में चुनावी सभा काे संबाेधित करने के बाद साेनिया गांधी मंच से उतरीं और डी-एरिया के अंदर पहुंचीं, जहां हाथ हिला कर लाेगाें का अभिवादन स्वीकार किया. वह जैसे […]

सोनिया को अपने बीच देख पब्लिक थी खुश पर पुलिसवाले थे परेशान
कंचन
वजीरगंज : वजीरगंज में सिंचाई विभाग के कार्यालय की बगल में स्थित मैदान में चुनावी सभा काे संबाेधित करने के बाद साेनिया गांधी मंच से उतरीं और डी-एरिया के अंदर पहुंचीं, जहां हाथ हिला कर लाेगाें का अभिवादन स्वीकार किया. वह जैसे ही डी-एरिया में राउंड लेने लगीं कि लाेग उन्हें देखने व हाथ हिलाने के लिए उतावले हाे गये. इसके बाद सोनिया गांधी कार में बैठ कर हेलीकॉप्टर की तरफ बढ़ीं, तो पुलिस के अफसर व प्रेस के लाेग निश्चिंत हो गये कि वह अब लाैट रही हैं, लेकिन उन्होंने बीच रास्ते में अचानक कार रुकवा दी.
कार से उतर कर वह मंच की उत्तर दिशा की तरफ खड़ी पब्लिक की आेर बढ़ चलीं. सोनिया के भीड़ की तरफ जाते देख मीडियाकर्मी, पुलिस अधिकारी व नेता उधर दौड़ पड़े. पब्लिक के बीच जाकर सोनिया ने भीड़ में खड़ी एक बूढ़ी आैरत से पूछा कि उनका हाल-चाल ठीक ताे है न. वाेट मांगने आयी हूं. इस पर बूढ़ी आैरत ने खुश होते हुए कहा, तब केकरा वोट देबई. इस पर सोनिया आगे बढ़ीं और कहा, आशीर्वाद दीजिए.
इसी बीच पब्लिक के बीच से आवाज आयी साेनिया गांधी जिंदाबाद. वह तेजी से आगे बढ़ भी रही थीं आैर भीड़ उनके पीछे-पीछे. वह बाेलीं, महागंठबंधन के उम्मीदवार काे अपना आशीर्वाद देकर जिताइये. हम वादा करते हैं कि आपकी समस्याएं दूर करेंगे. कुछ लाेगाें काे मजदूर की पाेशाक में देख उनसे कहा, मनरेगा का लाभ मिलता है. याेजनाआें का लाभ लीजिए.
वह हाथ जाेड़े आगे बढ़ते चली जा रही थीं. जब भीड़ बेकाबू हाेने लगी, ताे एसपीजी के जवानाें ने उन्हें कार में बैठने की सलाह दी. वह कार में बैठ कर हेलीकॉप्टर की आेर बढ़ीं, लेकिन अचानक मंच की दक्षिण दिशा की आेर खड़ी भीड़ के बीच चली गयीं. फिर पुलिस उनकी आेर दाैड़ी. पब्लिक अपने बीच सोनिया गांधी को पाकर खुश थीं, लेकिन पुलिस के अधिकारी उतने ही परेशान थे. थाेड़ी देर बाद वह हेलीकॉप्टर में वापस लाैटीं आैर उड़ान भरने के दाैरान वह हाथ हिला कर लोगों से विदा लीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें