राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी व चितरंजन गगन ने कहा कि भाजपा के लोग आरक्षण के मुद्दे से ध्यान हटाने की साजिश रच रहे हैं. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद के हर बयान को तोड़-परोड़ व बात का बतंगड़ बनाया जा रहा है. भाजपा वाले आरक्षण के मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिये गौ माता और खान-पान पर भी ओछी राजनीति कर रही है.
लालू प्रसाद कपड़ा का जूता पहनते हैं जबकि नरेंद्र मोदी चमड़ा का जूता पहनते हैं. सबसे अधिक गोमांस का निर्यात गुजरात से होता हैं और उसके कारोबारी भाजपायी हैं. भाजपा बिहार विधानसभा चुनाव में हार स्वीकार कर चुकी है. इसलिए लालू प्रसाद के हर बयान को तोड़–मरोड़ कर पेश कर रही है.
भाजपा बिहार चुनाव में राजनीत को घिनौने स्तर पर ले जा रही है. जिस घिनौनी संस्कृति का भाजपा प्रयोग कर रही है वह बिहार में सफल नहीं होगा. विश्व हिन्दू परिषद के कार्यक्रम के दौरान भोज में जानवर के चर्बी पाये गये थे. उस समय भाजपा और आरएसएस की दोहरी संस्कृति और चरित्र बेनकाब हो गया था. बिहार की धरती और यहां के लोग संस्कार और संस्कृति से ओत–प्रोत हैं. इसका सर्टिफीकेट भाजपा से लेने की जरूरत नहीं.