23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड- मजदूर हित में बदलाव जरूरी: मोहन

लीड- मजदूर हित में बदलाव जरूरी: मोहन 3 घाटो -1 सभा को संबोधित करते मजदूर नेता मोहन महतो.घाटोटांड़. टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन में श्रमिक संगठन राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ का पिछला दो सांंगठनिक चुनाव 2006 व 2010 को वर्तमान सत्ताधारी यूनियन ने मजदूरों को बरगला कर व ब्लैक मेल कर जीता. इस बार भी […]

लीड- मजदूर हित में बदलाव जरूरी: मोहन 3 घाटो -1 सभा को संबोधित करते मजदूर नेता मोहन महतो.घाटोटांड़. टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन में श्रमिक संगठन राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ का पिछला दो सांंगठनिक चुनाव 2006 व 2010 को वर्तमान सत्ताधारी यूनियन ने मजदूरों को बरगला कर व ब्लैक मेल कर जीता. इस बार भी सत्ताधारी यूनियन के सचिव एसएसपी सिंह मजदूरों को दिग्भ्रमित कर चुनाव जीतने के फिराक में हैं. उनके नापाक इरादे को यहां के मजदूर अब पूरा नहीं होने देंगे. उक्त बातें दो अक्टूबर को स्थानीय 12 नंबर चौक में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के पूर्व अध्यक्ष सह विरोधी गुट के नेता मोहन महतो ने कही. उन्होंने कहा कि वर्तमान यूनियन के नेता मजदूरों के बीच जाकर झूठ बोल कर बरगलाने का काम कर रहे हैं. इससे मजदूरों को सावधान रहने की जरूरत हैं. श्री महतो ने यूनियन सचिव एसएसपी सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने निजी स्वार्थ के खातिर मजदूरों हितों का सौदा कर रहे हैं . यहां इन्होंने नाजायज तरीके से छह एकड़ जमीन का कागजात बनवा कर कंपनी से करोड़ों लेने में लगे हैं. अध्यक्ष भी इसी कार्य में लग गये हैं. यहां स्कूल बस से लेकर खदान में जितनी गाड़ियां चल रही हैं. इन्हीं लोगों की है. उन्होंने कहा कि यदि उनकी टीम सत्ता में आयी तो वे जेबीसीसीआई की तरह अनुकंपा के आधार पर नौकरी चालू करायेंगे व 30 साल नौकरी पूरा करनेवाले मजदूरों के आश्रित को पहले कि तरह नौकरी दिलाने की व्यवस्था करेंगे. इधर, कॉपरेटिव सोसाइटी के सचिव निरंकुश मिश्रा ने कहा कि शास्त्री जी व महात्मा गांधी ने ईमानदारी से लड़ने की शक्ति देश को दी हैं. उनके बताये रास्ते पर चलनेवालों की कभी हार नहीं हो सकती . उनकी टीम पहले से भी बेहतर सोसाइटी चला रही है. ऑडिट करा कर मजदूरों की हक का पैसा जो गलत तरीके से निकाल लिया गया था, उसकी रिकवरी भी हो रही है. मोहन महतो ग्रुप के लोग मजदूर हितों की रक्षा के लिए दृढ़ संकल्पित हैं. जबकि सिंह गुट हमेशा अपने फायदे के लिए काम करती है. मो तारीक, कैलाश गोप, सोमेन मुखर्जी सत्यप्रकाश सिंह, आनंद प्रसाद आदि ने कहा कि वर्तमान सत्ताधारी यूनियन के नेता हमेशा अपने बच्चों, रिश्तेदारों को नौकरी दिलाने के फिराक में लगे रहते हैं. इनके इसी लोभ का फायदा उठा कर प्रबंधन इनसे लगातार मजदूर विरोधी एग्रीमेंट करा लेती है. जिसका खामियाजा यहां के मजदूरों व उनके आश्रितों को भुगतना पड़ रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें