13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वोट के लिए गौमांस भी खा सकते है लालू : सुशील मोदी

पटना : गौमांस पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की ओर से दिये गये बयान को लेकर बिहार में सियासी जंग शुरु हो गयी है. उत्तर प्रदेश में गौमांस खाने की अफवाह के बाद भीड़ के हाथों एक व्यक्ति की कथित हत्या को लेकर उपजे विवाद के बीच आज लालू प्रसाद ने यह कहकर एक […]

पटना : गौमांस पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की ओर से दिये गये बयान को लेकर बिहार में सियासी जंग शुरु हो गयी है. उत्तर प्रदेश में गौमांस खाने की अफवाह के बाद भीड़ के हाथों एक व्यक्ति की कथित हत्या को लेकर उपजे विवाद के बीच आज लालू प्रसाद ने यह कहकर एक और विवाद को हवा दे दी कि हिंदू भी बीफ खाते हैं. इसके साथ ही उन्होंने भाजपा और आरएसएस पर इस मामले को सांप्रदायिक रंग देने का आरोप लगाया. जिसके जवाब में भाजपा ने राजद सुप्रीमो पर तीखा हमला बोला है. सूबे के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा कि लालू प्रसाद वोट के लिए गौमांस भी खा सकते है. वहीं इससे पहले भाजपा सांसद गिरिराज सिंह ने राजद सुप्रीमो पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि लालू बौरा गये हैं.

गौमांस पर लालू के बोल
लालू प्रसाद ने हालांकि कहा कि बीफ से उनका मतलब गौमांस नहीं है और जो मांस खाते हैं उनके लिए बीफ और बकरे के मांस में कोई अंतर नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि जो मांस खाता है वह सभ्य नहीं है. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार अभियान के लिए रवाना होने से पूर्व लालू ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि जो लोग मांस खाते हैं वह सभ्य नहीं हैं. गरीब लोग अपनी भूख मिटाने के लिए मांस खाते हैं. जो लोग देश से बाहर जाते हैं बीफ खाते हैं. यहां तक कि हिंदू भी बीफ खाते हैं. बीफ और बकरे के मांस में अंतर नहीं है.

भाजपा व संघ पर निशाना
मांसाहारी से स्वयं शाकाहारी बने लालू ने कहा, मांस सेहत के लिए अच्छा नहीं है इसलिए किसी को इसका सेवन नहीं करना चाहिए. उत्तर प्रदेश में ग्रेटर नोयडा के बिसहडा गांव में मांस खाने की अफवाह के बाद एक मुस्लिम की हत्या पर राजद प्रमुख ने आरएसएस और भाजपा पर इस विषय को सांप्रदायिक रंग देने का प्रयास करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वे अपनी इस साजिश में कामयाब नहीं हो पायेंगे.

लालू पर सुमो का पलटवार
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के इस कथन पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए सुशील मोदी ने कहा कि लालू प्रसाद वोट के लिए गौमांस भी खा सकते हैं. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद ने अपने इस तरह का बयान देकर करोड़ों गोपालकों का अपमान किया है.

मानसिक संतुलन खो बैठे है लालू : गिरिराज
लालू के इस कथन का तीखा जवाब देते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय राज्य मंत्री गिरीराज सिंह ने लालू पर मानसिक संतुलन खो देने का आरोप लगाया. साथ ही उन्होंने उनसे अपने शब्द वापस लेने की मांग की है. गिरीराज ने ट्वीट कर अपनी टिप्पणी में कहा कि लालू बौरा गये हैं, हिंदू गौपालक कभी गाय नहीं खाते, वोट के लिए हिंदुओं को बदनाम नहीं करें, शब्द वापस लें नहीं तो उनके घर से आंदोलन शुरु कर दूंगा.

पहले भी लगे है लालू पर आरोप
उल्लेखनीय है कि इससे पहले राघोपुर विधानसभा क्षेत्र, जहां से राजद प्रमुख के पुत्र तेजस्वी यादव चुनाव लड़ रहे हैं, में लालू के अगडी-पिछड़ी जाति को लेकर हाल में की गयी टिप्पणी पर निर्वाचन आयोग ने संज्ञान लेते हुए उनसे आगामी 6 अक्तूबर से पहले स्पष्टीकरण मांगा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें