14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गढ़वा-पलामू के हालात बताने मंत्री के पास पहुंचे सांसद-विधायक

गढ़वा-पलामू के हालात बताने मंत्री के पास पहुंचे सांसद-विधायकरांची. पलामू के सांसद बीडी राम व विधायक राधाकृष्ष्ण किशोर ने जल संसाधन, पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री चंद्र प्रकाश चौधरी से मुलाकात की. पलामू व गढ़वा के हालात से मंत्री को अवगत कराया. बताया कि अच्छी खेती के लिए जून से लेकर 30 सितंबर तक 1092 मिमी […]

गढ़वा-पलामू के हालात बताने मंत्री के पास पहुंचे सांसद-विधायकरांची. पलामू के सांसद बीडी राम व विधायक राधाकृष्ष्ण किशोर ने जल संसाधन, पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री चंद्र प्रकाश चौधरी से मुलाकात की. पलामू व गढ़वा के हालात से मंत्री को अवगत कराया. बताया कि अच्छी खेती के लिए जून से लेकर 30 सितंबर तक 1092 मिमी वर्षा की आवश्यकता होती है, जबकि इस अवधि में केवल 690 मिमी बारिश हुई है. पिछले तीन वर्षों से पूरा पलामू व गढ़वा सुखाड़ की चपेट में है. पलामू जिले की जिंजोई, सदावह, सुखनदिया, बटाने, बतरे, महिप्ता, खरार, लब्जी, ओरगा, मलय और गढ़वा जिले की बाई बांकी, डोमनी बराज, केहुनिया नाला, बुटन डुबा, लौंग वियर, धान कुटरी में सिंचाई योजनाओं का जीर्णोद्धार कराया जाना जरूरी है. जीर्णोद्धार नहीं होने की वजह से सिंचाई का काम ठप है. उन्होंने मंत्री से झालको की छोटी योजनाओं को स्वीकृति देने, लंबित सिंचाई योजनाओं को पूरा करने, लघु एवं मध्यम सिंचाई योजनाओं की स्थिति की पलामू आकर समीक्षा करने का आग्रह किया. मंत्री ने उन्हें कहा कि पलामू में बनी हुई सुखाड़ की स्थिति पर विभाग सजग है. उन्होंने पलामू जाकर योजनाओं की समीक्षा व स्थल का निरीक्षण करने का भरोसा दिलाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें