स्वास्थ्य बीमा कार्डधारियों ने हंगामा किया भवनाथपुर(गढ़वा). भवनाथपुर खरौंधी मोड़ स्थित शिवशरण सेवा अस्पताल के बाहर राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के लाभुकों ने इलाज नहीं होने पर शनिवार को हंगामा किया. समाचार के अनुसार राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत भवनाथपुर, केतार व खरौंधी प्रखंड में 20 हजार लोगों का कार्ड बनाया गया था. इस कार्ड के तहत गरीब कार्डधारियों के परिजनों का इलाज कराया जाता था. लेकिन केंद्र सरकार ने एक अक्तूबर से इस योजना को बंद कर देने के बाद कार्डधारियों का इलाज नहीं हो पा रहा है. शनिवार को विभिन्न रोगों का इलाज कराने पहुंचे कार्डधारी ललिता देवी, कबूतरी देवी, दीपक कुमार यादव, सूर्यदेव सिंह, सुनैन देवी, सत्यनारायण यादव, विजय पासवान, सरोजा देवी आदि ने कहा कि जब वे अस्पताल इलाज कराने पहुंचे, तो उनका इलाज नहीं किया गया और कहा गया कि उनका कार्ड लॉक कर दिया गया है. इसके बाद विभिन्न गांवों से आये दर्जनों लाभुकों ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. सरकार ने बंद कर दिया है : प्रबंधक शिवशरण सेवा अस्पताल के प्रबंधक डॉ धर्मेंद्र मेहता ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा एक अक्तूबर से बीमा योजना कार्डधारियों का इलाज बंद करने के निर्देश दिये गये हैं. इसलिए लाभुकों का इलाज नहीं हो पा रहा है. सरकार से उन्हें निर्देश मिला, तो वे इलाज पुन: शुरू कर देंगे.
BREAKING NEWS
स्वास्थ्य बीमा कार्डधारियों ने हंगामा किया
स्वास्थ्य बीमा कार्डधारियों ने हंगामा किया भवनाथपुर(गढ़वा). भवनाथपुर खरौंधी मोड़ स्थित शिवशरण सेवा अस्पताल के बाहर राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के लाभुकों ने इलाज नहीं होने पर शनिवार को हंगामा किया. समाचार के अनुसार राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत भवनाथपुर, केतार व खरौंधी प्रखंड में 20 हजार लोगों का कार्ड बनाया गया था. इस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement