23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड ़ कोसमा में टीपीसी दस्ते ने क्रशर में लगाया आग

लीड ़ कोसमा में टीपीसी दस्ते ने क्रशर में लगाया आग टीपीसी दस्ते के लोगों ने छोटीलाल प्रसाद के क्रशर मशीन में लगाया आग लगभग 40 हजार रुपये की संपति के नुकसान का अनुमान3बीकेटी1 में-धरहरा स्थित क्रशर मशीन में लगायी गयी आग3बीकेटी2 में-टीपीसी दस्ता द्वारा छोड़ा गया धमकी भरा परचाबरकट्ठा. कोसमा के धरहरा गांव में […]

लीड ़ कोसमा में टीपीसी दस्ते ने क्रशर में लगाया आग टीपीसी दस्ते के लोगों ने छोटीलाल प्रसाद के क्रशर मशीन में लगाया आग लगभग 40 हजार रुपये की संपति के नुकसान का अनुमान3बीकेटी1 में-धरहरा स्थित क्रशर मशीन में लगायी गयी आग3बीकेटी2 में-टीपीसी दस्ता द्वारा छोड़ा गया धमकी भरा परचाबरकट्ठा. कोसमा के धरहरा गांव में टीपीसी दस्ते ने एक क्रशर मशीन को आग के हवाले कर दिया. घटनास्थल पर धमकी भरा एक पत्र छोड़ गया है. धरहरा गांव स्थित क्रशर मंडी में शुक्रवार की रात लगभग 11 बजे घटना को अंजाम दिया गया. टीपीसी दस्ते के लोगों ने छोटीलाल प्रसाद के क्रशर मशीन को आग के हवाले करते हुए एक धमकी भरा परचा वहां छोड़ दिया. परचा में लिखा है कि और कई घटनाओं को अंजाम दिया जायेगा. इसके बाद मोबाइल नंबर 9801938622 तथा लाल सलाम लिखा गया है. क्रशर मालिक ने बताया की आगजनी की घटना में लगभग 40 हजार रुपये की संपति को नुकसान पहुंचा है. सूचना मिलने पर बरकट्ठा थाना प्रभारी दयानंद आजाद पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुंच कर मामले की जानकारी ली. इस बाबत क्रशर संचालक के लिखित आवेदन पर बरकट्ठा थाना में कांड संख्या 109/15 के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है. घटना के बाद क्रशर संचालकों में भय का माहौल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें