13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत-नेपाल सीमा पर भारतीय ट्रकों को रोका गया, दी गयी चेतावनी

नयी दिल्ली : भारत-नेपाल सीमा पर बीरगंज में नेपाल की पुलिस ने भारत लौट रही ट्रकों को रोक दिया है. बीरगंज के मुख्य कस्टम अधिकारी ने चेतावनी दी है कि जब तक भारत इन ट्रकों की वापसी सुनिश्चित नहीं करता है, इन्हें यहां से जाने नहीं दिया जायेगा. वहीं भारतीय वाणिज्य दूतावास की ओर से […]

नयी दिल्ली : भारत-नेपाल सीमा पर बीरगंज में नेपाल की पुलिस ने भारत लौट रही ट्रकों को रोक दिया है. बीरगंज के मुख्य कस्टम अधिकारी ने चेतावनी दी है कि जब तक भारत इन ट्रकों की वापसी सुनिश्चित नहीं करता है, इन्हें यहां से जाने नहीं दिया जायेगा.

वहीं भारतीय वाणिज्य दूतावास की ओर से अंजू रंजन ने कहा है कि यह गलत खबर है कि भारत नेपाल में कोई नाकेबंदी फैला रहा है. यह सब मधेसी प्रदर्शन के कारण हुआ है.सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार नेपाल के पास मात्र चार दिन का ही पेट्रोल,डीजल और एलपीजी शेष है.

गौरतलब है कि नेपाल में नया संविधान लागू हुआ है. इस संविधान का पूरे विश्व में स्वागत किया गया है. लेकिन अभी तक इस संविधान पर भारत की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गयी है. नेपाल का मानना है कि भारत को भी इस नये संविधान की सराहना करनी चाहिए. हालांकि कुछ असंतुष्ट लोग इस संविधान का विरोध कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें