बोकारो: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए दो वज्रगृह बनाये गये हैं. दोनों वज्रगृह का भौतिक सत्यापन बोकारो के प्रभारी डीसी कृपानंद झा, एसपी वाईएस रमेश, डीडीसी अरविंद कुमार ने किया. सत्यापन के बाद स्वीकृति के लिए प्रतिवेदन चुनाव आयोग को भेज दिया गया है. जिला प्रशासन ने बोकारो में सेक्टर आठ बी स्थित बीआइएसएसएस को व सेक्टर 12 स्थित बीआईवी स्कूल को वज्रगृह के लिए चिह्नित किया है.
होगी पुख्ता व्यवस्था : सेक्टर आठ बी बीआइएसएसएस में बेरमो, नावाडीह, पेटरवार व जरीडीह प्रखंड व सेक्टर 12 स्थित बीआईवी स्कूल में चंद्रपुरा, कसमार, गोमिया, चंदनकियारी व चास प्रखंड की मतपेटियां रखी जायेंगी व मतगणना भी होगी. बताते चलें कि पूर्व में जिला पंचायती राज विभाग ने सभी प्रखंड के लिए अलग-अलग वज्रगृह बनाया था, लेकिन वज्रगृह में तीन स्तर की सुरक्षा व्यवस्था में काफी संख्या में सीपीएमएफ व जिला बल की तैनाती के कारण एसपी ने कम से कम भवनों में वज्रगृह बनाने का निर्देश दिया था ताकि सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की जा सके.
70 फीसदी तैयारी पूरी : जिले में पंचायत चुनाव की 70 फीसदी तैयारी पूरी कर ली गयी है. जिला भर में कुल 2958 मतदान केंद्र में नौ लाख 68 हजार 727 लाख वोटर वोट डालेंगे. इनमें चारलाख 95 हजार,479 पुरूष व चार लाख, 73 हजार, 248 महिला मतदाता शामिल हैं. चुनाव में 2958 वार्ड सदस्य, 249 मुखिया, 294 पंचायत समिति सदस्य व 31 जिला परिषद सदस्य पद के लिए वोट होगा.बोकारो में कुल चार चरणों में चुनाव कराने का प्रस्ताव राज्य निर्वाचन आयोग के पास भेजी गयी है. प्रस्ताव के अनुसार नवंबर अंतिम सप्ताह व दिसंबर प्रथम व दूसरे सप्ताह में पंचायत चुनाव संपन्न कराने की योजना है. अब सिर्फ आयोग से चुनाव की तिथियों की घोषणा का इंताजर है.