मिली जानकारी के मुताबिक कुंडा थाना प्रभारी सुदामा चौधरी को महिला थाना प्रभारी, महिला थाना प्रभारी असीम कमल टोपनो को कुंडा थाना प्रभारी, सोनारायठाढ़ी थाना प्रभारी विजय कुमार चौधरी को चितरा थाना प्रभारी, जसीडीह थाने के जेएसआइ अरविंद कुमार को सारवां थाना प्रभारी, पुलिस केंद्र में प्रतीक्षारत एसआइ मनोज कुमार गुप्ता को सोनारायठाढ़ी थाना प्रभारी, मधुपुर थाने के जेएसआइ सुकरु उरांव को करौं थाना प्रभारी व सोनारायठाढ़ी थाने के जेएसआइ जयराम प्रसाद को मारगोमुंडा थाना प्रभारी बनाया गया है. सारवां थाना प्रभारी बिनेश लाल को बाबा मंदिर थाने का जेएसआइ, करौं थाना प्रभारी अशोक पासवान को पुलिस कार्यालय तकनीकी शाखा प्रभारी, मारगोमुंडा थाना प्रभारी शशिभूषण कुमार को देवीपुर थाना में जेएसआइ, मारगोमुंडा थाने के जेएसआइ मरियानुस खलको को कुंडा थाने में जेएसआइ, नगर थाने के जेएसआइ कन्हैया यादव को महिला थाने में जेएसआइ व देवीपुर थाने के जेएसआइ सिराजुद्दीन खां को नगर थाने में जेएसआइ बनाया गया है.
इसी प्रकार एएसआइ जयप्रकाश पांडेय को देवीपुर से कुंडा थाना, कृष्णा पाहन को मोहनपुर से देवीपुर थाना, अर्जुन सिंह लंगूरी को मोहनपुर से मधुपुर थाना, अजय कुमार वर्मा को बाबा मंदिर थाने से मधुपुर थाना, आशा मिश्रा को मंदिर थाना से सदर एसडीपीओ देवघर कार्यालय, खिस्तयुनूस मिंज को चितरा से करौं थाना, योगेंद्र कुमार सिंह को चितरा से मारगोमुंडा थाना व अक्षय कुमार सिंह को सारवां से मारगोमुंडा थाना में पदस्थापित किया गया है.
इसके अलावा पुलिस लाइन में प्रतीक्षारत एएसआइ अरविंद कुमार को कुंडा थाना, किशुन प्रसाद को मोहनपुर थाना, बमबम प्रसाद सिंह को मोहनपुर थाना, बेचन पासवान को सारवां थाना, चंद्रदेव प्रसाद साह को महिला थाना, सुभाष राय को देवीपुर थाना, उमेश प्रसाद सिंह को सोनारायठाढ़ी थाना, विपिन कुमार मिश्रा को बाबा मंदिर थाना, मो अकील अहमद को सारठ थाना, ललन कुमार को सारठ थाना, उमेश कुमार पांडेय को पालोजोरी थाना, बोनाय चांपिया को पालोजोरी थाना, नारायण राय को पालोजोरी थाना, भुवनेश्वर प्रजापति को चितरा थाना, देवसुंदर वत्स को चितरा थाना व कृष्णदेव महतो को करौं थाना में पदस्थापित किया गया है. यह तबादला एसपी द्वारा वृहत पैमाने पर किया गया है.