13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

20 हजार लोगों को नहीं मिल रहा पीने का पानी

पटना सिटी : महाराजगंज पुलिस चौकी बोरिंग का रड टूट जाने से बीते तीन दिनों से पंप बंद है. ऐसे में पीने के पानी के लिए हाहाकार मचा है. बोरिंग खराब हो जाने से करीब बीस हजार की आबादी के सामने पानी का संकट हो गया है . इससे लोगों का आक्रोश जल पर्षद के […]

पटना सिटी : महाराजगंज पुलिस चौकी बोरिंग का रड टूट जाने से बीते तीन दिनों से पंप बंद है. ऐसे में पीने के पानी के लिए हाहाकार मचा है. बोरिंग खराब हो जाने से करीब बीस हजार की आबादी के सामने पानी का संकट हो गया है . इससे लोगों का आक्रोश जल पर्षद के खिलाफ बढ़ रहा है.
इन मुहल्लों में है संकट
बोरिंग पंप से जुड़े तुलसी मंडी, गरहापर, खिरनी तल, बम पुलिस गली, ब्रह्म स्थान गुलजारबाग, दादर मंडी व नीम की भट्ठी समेत समेत एक दर्जन मुहल्ले में पानी के लिए हाहाकार मचा है. इस संबंध में जल पर्षद के अभियंता विनोद कुमार तिवारी का कहना है कि नयी बोरिंग के लिए प्रस्ताव दिया है. नयी बोरिंग होने के बाद संकट का समाधान हो जायेगा. फिलहाल बोरिंग का मरम्मत कराया जा रहा है. शनिवार से बोरिंग से पानी की आपूर्ति सामान्य हो जायेगी.
नौजर कटरा बोरिंग चालू
गुरुवार की शाम से वार्ड संख्या 59 के खराब पड़ी नौजर कटरा बोरिंग को शुक्रवार को चालू कर दिया गया. इस जलापूर्ति पंप के खराब हो जाने से घसियारी गली, नौजर कटरा, रामजानकी चौराहा, पातों की बाग, दुली घाट, सीढ़ी घाट, शीश महल आदि मोहल्ले में पानी की समस्या थी़ मोटर बदल कर बोरिंग चालू किये जाने के बाद लोगों को राहत मिली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें