Advertisement
बड़े-बड़े जुमले फेंके जायेंगे : लालू प्रसाद
पटना : परम पूज्य गांधी जी को शत-शत नमन एवं श्रद्धांजलि. आज देश को उनके शांति, सहिष्णुता व अहिंसा के आदर्शों के प्रति पुन: समर्पित होने की जरूरत है. सावधान बिहारियों-आज से जुमलों के उस्ताद, वादों के बाज़ीगर द्वारा जुमलों का अवश्सिनीय, अवश्विसी दौर में और बड़े-बड़े जुमले फेंके जायेंगे. सवाल- बापू के हत्यारे गोड्से […]
पटना : परम पूज्य गांधी जी को शत-शत नमन एवं श्रद्धांजलि. आज देश को उनके शांति, सहिष्णुता व अहिंसा के आदर्शों के प्रति पुन: समर्पित होने की जरूरत है. सावधान बिहारियों-आज से जुमलों के उस्ताद, वादों के बाज़ीगर द्वारा जुमलों का अवश्सिनीय, अवश्विसी दौर में और बड़े-बड़े जुमले फेंके जायेंगे. सवाल- बापू के हत्यारे गोड्से को कौन पूजता है? जवाब – आरएसएससवाल- आरएसएस को कौन पूजता है?
जवाब – बीजेपी सवाल- बीजेपी को कौन चला रहा है? जवाब – मोदी तो हत्यारा कौन हुआ? युवा रूठा, मोदी झूठा…पहले ही 2 करोड़ युवाओं को रोजगार के नाम पर पीठ में खंजर खोपा जा चूका है?
बिहार में कौन युवा नेता है इनके पास? बताये मोदी जी बैकती बहुत हो चुकी. चलो किसी ऐसी योजना का नाम बताओ जिससे युवाओं का कल्याण हुआ हो? जनाब, भाषणों से पेट नहीं भरता…क्या हुआ तेरा वादा ,वो कसम वो इरादा, वादे है वादों का क्या, चुनाव जीत गए उसके बाद तू कौन और तेरा क्या.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement