9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिलाओं में बढ़ रहे ब्रेस्ट कैंसर के मामले

कोलकाता. 20 से 50 साल की उम्र की प्रत्येक 3,000 महिलाओं में से एक महिला को ब्रेस्ट कैंसर होने की पुष्टि हुई है. बदलती जीवन शैली, बड़ी उम्र में शादी व देरी से प्रेग्नेंसी लेने वाली महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर के खतरे बढ़ सकते हैं. कई बार ब्रेस्ट-फीडिंग नहीं करवाने के कारण भी महिलाओं में […]

कोलकाता. 20 से 50 साल की उम्र की प्रत्येक 3,000 महिलाओं में से एक महिला को ब्रेस्ट कैंसर होने की पुष्टि हुई है. बदलती जीवन शैली, बड़ी उम्र में शादी व देरी से प्रेग्नेंसी लेने वाली महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर के खतरे बढ़ सकते हैं. कई बार ब्रेस्ट-फीडिंग नहीं करवाने के कारण भी महिलाओं में यह समस्या बढ़ सकती है.

यह जानकारी रोटरी क्लब ऑफ कलकत्ता विजनरीज द्वारा आयोजित-ब्रेस्ट कैंसर जागरुकता कार्यक्रम में ऑनकोलोजिस्ट डॉ मन्दार एस. नदकरनी ने दी. उन्होंने बताया कि आनुवांशिक कारणों से बहुत कम मामले सामने आ रहे हैं. देरी से प्रेग्नेंसी या अपने बच्चों को दूध नहीं पिलाने वाली महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर की संभावना बढ़ रही है. भारत में, विशेषकर शहरी इलाकों में ब्रेस्ट कैंसर के 1.8 प्रतिशत नये मामले सामने आये हैं. महिलाओं में मोटापा या शराब पीने की लत भी इस रोग को बढ़ावा दे सकती है.

अगर महिलाओं को ब्रेस्ट में लम्प या दर्दरहित गठान महसूस हो या खिंचाव जैसा महसूस हो तो तुरंत विशेषज्ञ को दिखाना चाहिए. 50 साल की उम्र में यह खतरा बढ़ सकता है. डॉ का कहना है कि 25-30 साल की उम्र में शादी या एक बच्चा हो जाये तो इस रोग का खतरा टल जाता है. आजकल युवा महिलाओं में भी इस रोग के खतरे बढ़ रहे हैं. वैसे यह रोग किसी भी उम्र में हो सकता है. कुछ महिलाओं को पीरियड्स के दाैरान भी ब्रेस्ट में दर्द होता है. इसे नजरअंदाज न करें. 40 साल की उम्र की महिलाओं को मैमोग्राफी व सोनोग्राफी करवा कर यह जांच कर लेनी चाहिए कि कहीं वे खतरे के दायरे में तो नहीं हैं.

कार्यक्रम में अभिनेत्री रितुपर्णा ने कहा कि ब्रेस्ट कैंसर महिलाओं में सबसे खतरनाक रोग है. यह निश्चत्त रूप से महिलाओं के साैन्दर्य व स्वास्थ्य पर बुरा असर डालेगा. सही समय पर सही उपचार करना बेहद जरूरी है. महिलाअों को इस रोग से सावधान व जागरुक होने की जरूरत है. उनको अपने स्वास्थ्य की अनदेखी नहीं करनी चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें