सुपौल : चार माह की गर्भवती पत्नी ने जब पति को दूसरी शादी करने से रोका, तो उसने पत्नी के पेट में लात मार दिया, जिससे वह घायल हो गयी. गर्भवती महिला का उपचार सदर अस्पताल में चल रहा है.
पुलिस ने आरोपी पति को शादी के मंडप से गिरफ्तार कर लिया है. मामला सदर थाना क्षेत्र के सुंदरपुर का है, जहां छातापुर थाना क्षेत्र के कटही गांव निवासी चंदेश्वर साह अपने भाई की साली से दूसरी शादी करने पहुंचा था. पिपरा प्रखंड के बसहा गांव की युवती नेहा की शादी चार माह पूर्व छातापुर थाना क्षेत्र के कटही गांव निवासी चंदेश्वर साह के साथ हुई थी.
नेहा चार माह की गर्भवती है, जो अपने मायके बसहा में रह रही थी. शुक्रवार को उसे पता चला कि उसका पति दूसरी शादी करने सुंदरपुर गांव गया है.
नेहा भी अपने पिता को साथ लेकर सुंदरपुर पहुंच गया. वहां उसने अपने पति को दूसरी शादी नहीं करने के लिए काफी समझाया. पर, उसके पति पर दूसरी शादी करने का भूत सवार था.
पति ने नेहा के साथ मारपीट भी की. इस दौरान उसके पेट में चोट लग गयी, जिसके बाद वह बेहोश हो कर जमीन पर गिर गयी. पिता उसे उठा कर सदर अस्पताल लाये. वहीं सूचना पर पहुंची महिला थाने की पुलिस ने नेहा का बयान दर्ज करने के बाद शादी के मंडप से आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया. महिला थानाध्यक्ष प्रेमलता भूपाश्री ने बताया कि पहली पत्नी के बयान पर मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है.