इनमें एक सब इंस्पेक्टर व एक असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर शामिल रहेंगे. बाली के कुल 57 मतदान केंद्रों पर तीन डीसी नजरदारी रखेंगे. कुल 192 बूथों में 56 को अतिसंवेदनशील घोषित किया गया है. 70 बूथों पर वेब कास्टिंग की सुविधा रहेगी. बाकी बूथों पर सीसीटीवी कैमरे की मदद से वीडियोग्राफी की व्यवस्था है. थल व जल के 12 पथों पर नाकेबंदी रहेगी.
सभी मतदान केंद्रों पर सशस्त्र पुलिस बल व होमगार्ड के जवान तैनात रहेंगे. इसके अलावा सड़कों पर सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी पुलिस की तीन क्विक रेसपांस टीम, छह हेवी रेडियो फ्लाइंग स्क्वाड व नौ आरटी मोबाइल वैन के जरिये की जायेगी. यही नहीं, लोकसभा चुनाव की तरह बाली उपचुनाव के दौरान भी पुलिस कमिश्नर कैमरा से लैस विशेष गाड़ी के साथ इलाकों का भ्रमण करेंगे. मतदान के दिन किसी भी प्रकार की अप्रिय या हिंसा की स्थिति से निबटने के लिए रैपिड एक्शन फोर्स (रैफ) व कांबेट फोर्स को भी तैयार रहने का निर्देश जारा किया गया है. शुक्रवार को चुनावकर्मी इवीएम मशीनों के साथ अपने मतदान केंद्रों पर पहुंच चुके हैं.