द्वितीय चरण में लगभग दो हजार अभ्यर्थियों को आमंत्रित किया गया लेकिन एक हजार से भी कम अभ्यर्थी काउंसलिंग में पहुंचे़ कक्षा छह से आठ में शिक्षक नियुक्ति के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा में लगभग 43 हजार अभ्यर्थी सफल हुए थे़ एक अभ्यर्थी अधिकतम 13 जिलों में व कम से कम तीन जिला में आवेदन जमा किया . 43 हजार अभ्यर्थियों ने लगभग तीन लाख आवेदन जमा किया पर काउंसलिंग में अधिकांश नहीं आ रहे हैं. दो चरणों की काउंसलिंग के बाद भी 3,961 सीट नहीं भरी जा सकीं हैं.
Advertisement
शिक्षक नियुक्ति: दो काउंसलिंग के बाद भी सीटें रिक्त
रांची : राज्य में दो चरणों की काउंसलिंग के बाद भी शिक्षकाें के पद रिक्त रह गये हैं. दूसरे चरण की काउंसलिंग में पहले चरण की तुलना में आधे अभ्यर्थी भी नहीं पहुंच पाये़ कई जिलों में काउंसलिंग में पहुचंने वाले अभ्यर्थियों की संख्या दस से भी कम रही़ अधिकांश जिलों में अभ्यर्थियों की संख्या […]
रांची : राज्य में दो चरणों की काउंसलिंग के बाद भी शिक्षकाें के पद रिक्त रह गये हैं. दूसरे चरण की काउंसलिंग में पहले चरण की तुलना में आधे अभ्यर्थी भी नहीं पहुंच पाये़ कई जिलों में काउंसलिंग में पहुचंने वाले अभ्यर्थियों की संख्या दस से भी कम रही़ अधिकांश जिलों में अभ्यर्थियों की संख्या 50 से कम रही. शिक्षा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार 21 जिलों में गुरुवार को काउंसलिंग की गयी़ कक्षा छह से आठ में कुल 3,961 पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति होनी है़.
क्यों नहीं आ रहे अभ्यर्थी
शिक्षक नियुक्ति की काउंसलिंग में अभ्यर्थियों के नहीं आने के कई कारण है़ सबसे प्रमुख कारण एक अभ्यर्थी का एक से अधिक जिलों में आवेदन जमा करना है़ अन्य कारणों में फरजी प्रमाण पत्र के आधार पर आवेदन जमा करना, जिलों द्वारा समय पर काउंसलिंग की जानकारी नहीं देना और शिक्षक नियुक्ति के लिए वेबसाइट का अपडेट नहीं होना भी जिम्मेवार है.
रामगढ़ में नहीं आये एक भी
रामगढ़ में दूसरे चरण में काउंसलिंग के लिए 82 अभ्यर्थियों के नाम जारी किये गये थे़ जिला शिक्षा अधीक्षक ने बताया कि काउंसिलंग बोर्ड के सदस्य दिन भर इंतजार करते रहे, पर एक भी अभ्यर्थी नहीं आये़
रांची में आज होगी काउंसलिंग
रांची़ रांची में कक्षा छह से आठ के शिक्षकों की नियुक्ति के लिए दूसरे चरण की काउंसलिंग तीन अक्तूबर को होगी़ जिला शिक्षा अधीक्षक जयंत कुमार मिश्रा ने बताया कि काउंसलिंग के लिए मेरिट लिस्ट जारी कर दिया गया है़ अभ्यर्थियों को इसकी सूचना दी गयी है़ काउंसिलंग के लिए पांच बोर्ड बनाये गये हैं.
तीसरे चरण की काउंसलिंग होगी
शिक्षक नियुक्ति के लिए तीसरे चरण की काउंसलिंग भी हाेगी़ शिक्षा विभाग द्वारा सभी जिलों के उपायुक्त को निर्देश दिया गया है कि है, अगर दूसरे चरण की काउंसलिंग के बाद भी पद रिक्त रह जाये तो तीसरे चरण की काउंसलिंग की जा सकती है़ यह निर्णय उपायुक्त के स्तर से लिया जायेगा़ तीसरी काउंसलिंग की तिथि उपायुक्त तय करेंगे़
और नीचे जायेगा मेधा अंक
प्रथम चरण की काउंसलिंग में नहीं पहुंचनेवाले अभ्यर्थियों का दावा दूसरे चरण में समाप्त कर दिया गया़ दूसरे चरण के मेरिट लिस्ट में न्यूनतम मेधा अंक से नीचे के अभ्यर्थियों को रिक्त सीट के अनुरूप काउंसलिंग में आमंत्रित किया जायेगा़ कक्षा छह से आठ में विज्ञान, कला व भाषा विषय में शिक्षक की नियुक्ति की जा रही है़ जिस विषय के सीट रिक्त रहेंगे उन्हीं में मेरिट लिस्ट जारी किया जायेगा़
नियुक्ति का दावा समाप्त
रांची : शिक्षक नियुक्ति में कक्षा छह से आठ में कई जिलों में भाषा कोटि के शिक्षकों में विज्ञान के अभ्यर्थियों का चयन हो गया था़ नियुक्ति नियमावली के अनुरूप अगर साइंस के अभ्यर्थी की सहायक विषय भाषा है तो वे आवेदन जमा कर सकते हैं. पर कई जिलों में एमआइएल के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन कर लिया गया था, वैसे अभ्यर्थियों की नियुक्ति का दावा समाप्त कर दिया गया है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement