25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीडीसी ने चौमुखा के लोगों को किया सम्मानित

आरा : सदर प्रखंड के चौमुखा गांव में स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिला जल एवं स्वच्छता समिति के द्वारा गांधी जयंती के मौके पर खुले में शौच मुक्त गांव चौमुखा के बैनर तले एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. मुख्य अतिथि डीडीसी इनायत खान ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस मौके पर […]

आरा : सदर प्रखंड के चौमुखा गांव में स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिला जल एवं स्वच्छता समिति के द्वारा गांधी जयंती के मौके पर खुले में शौच मुक्त गांव चौमुखा के बैनर तले एक कार्यक्रम आयोजित किया गया.

मुख्य अतिथि डीडीसी इनायत खान ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया.

इस मौके पर डीडीसी सहित कुल 21 लोगों को ग्रामीणों ने फूल, माला, बुके व शॉल देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम का संचालन बखोरापुर मंदिर के मीडिया प्रभारी अखिलेश बाबा ने किया.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपविकास आयुक्त इनायत खान ने कहा कि खुले में शौच मुक्त चौमुखा गांव के लोगों ने एक अनोखा काम किया है. इससे पूरे देश में पिरौटा पंचायत सहित जिले का नाम रोशन हुआ है. ऐसे कार्य से लोगों को प्रेरणा मिलेगी. इसी तरह प्रयास होता रहा तो एक दिन पूरा भोजपुर जिला रोग मुक्त हो जायेगा.

उन्होंने प्रशासनिक स्तर से ग्रामीणों को भरपुर सहयोग देने की बात कहीं. डीडीसी ने जिला जल स्वच्छता समिति की ओर से चौमुखा गांव को एक शिल्ड व दो लोगों को मेडल प्रदान किया.

कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों ने डीडीसी के समक्ष भविष्य में कभी भी खुले में शौच नहीं करने का शपथ लिया. इस मौके पर प्रभाकर पांडेय, दीवाकर पांडेय, जिला समन्वयक गौतम सिंह, पंकज किरण, पुष्पांजलि शर्मा, रवींद्र सिंह, जगदीश सिंह, राम ईश्वर सिंह, विश्वनाथ सिंह, वासुदेव सिंह, राजेंद्र सिंह, अजय सिंह आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें