लॉस एंजिलिस : हॉलीवुड सुपरस्टार जार्ज क्लूनी ने मजाक में कहा है कि जब वह अपनी वकील पत्नी अमाल अलामुद्दीन से बात करते हैं तो खुद को बेवकूफ समझते हैं. ‘यूएस मैग्जीन” के मुताबिक ऑक्सफोर्ड और न्यूयार्क विश्वविद्यालय के लॉ स्कूल से डिग्री हासिल करने वाली 37 वर्षीय अमाल हर चीज में अपने पति को चुनौती देती हैं.
वर्ष 2000 में आयी फिल्म ‘ओ ब्रदर, व्हेयर आर्ट दाउ?’ में एवरेट की भूमिका पर क्लूनी ने मजाक में कहा ‘मैं बेवकूफ हूं. कभी कभी तो अपनी पत्नी से बात करता हूं तो लगता है कि मैं बेवकूफ हूं.’ हॉलीवुड के 59 वर्षीय इस अभिनेता ने हाल में शादी की पहली वर्षगांठ मनायी है.