इससे पहले खूंटी के कचहरी मैदान में जनता को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को याद किया. पीएम ने जनता का संबोधन झारखंडी अंदाज में किया. उन्होंने सभा में उपस्थित लोगों का अभिवादन करते हुए कहा ‘राऊरे मन के जोहार’ करा थी. भगवान बिरसा मुंडा की इस धरती को मैं प्रणाम करता हूं. आज कई इतिहास रचे जा रहे हैं. देश में पहले कभी नहीं हुआ कि कोर्ट से संबंधित कार्यक्रम में इतने लोग आए हैं.
दुमका में पीएम नरेंद्र मोदी ने मुद्रा बैंक योजना का शुभारंभ करने के बाद संथाली भाषा में जनता का अभिवादन किया. उन्होंने कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं दुमका पहले भी आ चुका हूं लेकिन आज माहौल दूसरा ही नजर आ रहा है. इस माहौल को देखकर लगता है कि झारखंड ने विकास की राह को अपना लिया है. उन्होंने कहा कि यहां पहुंची जनता का मैं अभिनंदन करता हूं. आज दो अक्टूबर है और महात्मा गांधी एवं शास्त्री जी की जयंती है. दोनों ही महापुरुषों ने गरीबों की भलाई के लिए कार्य किया. गांधी से बड़ा कोई नाम नहीं जिन्होंने गरीबों की सेवा का व्रत लिया था.
पीएम ने कहा कि कोई कल्पना नहीं कर सकता है कि इतने कम समय में झारखंड ने तरक्की करना शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि झारखंड को वर्ल्ड बैंक ने तीसरे नंबर पर खड़ा किया है जो पहले 29 वें नंबर पर था. वर्ल्ड बैंक ने झारखंड की तारीफ की है. इसके लिए मैं यहां के सीएम और उनके मंत्रिमंडल के साथ जनता को धन्यवाद देता हूं. पीएम ने कहा कि मुद्रा बैंक योजना के तहत हर उस व्यक्ति को फायदा होगा जो दूसरे के सहारे अपना जीवन व्यतीत करते हैं. इस योजना के तहत नाई, धोबी, ऑटो वालों जैसे लोगों के लिए लाभकारी है. जन-धन योजना का उल्लेख करते हुए पीएम ने कहा कि अब गरीब लोग भी बैंक में दस्तक देने लगे हैं जो वर्षों से वंचित थे.
दुमका में सीएम रघुवर दासनेविकास कार्यो का जिक्र किया
दुमका में सीएम रघुवर दास ने कहा की पीएम नरेंद्र मोदी मुद्रा योजना का शुभारंभ ऐसी जगह से कर रहे हैं जहां सूदखोरी का प्रभाव कभी काफी ज्यादा था. उन्होंने कहा कि पीएम इस योजना के द्वारा गांव में लघु उद्योग फैलाना चाहते हैं ताकि ग्रामीण परिवेश में रहने वाले लोगों के जनजीवन में सुधार हो. दुमका में सीएम ने पीएम के डिजीटल योजना और कौशल विकास योजना का भी जिक्र किया. उन्होंने इस दौरान झारखंड के विकास कार्यो का भी उल्लेख यहां किया. सीएम ने कहा कि पीएम का सपना देश को आर्थिक रुप से मजबूत बनाना है. मुद्रा योजना के तहत 200 करोड़ से ज्यादा का ऋण दिया जा रहा है.
बापू और शास्त्री को किया याद
पीएम ने इस कार्यक्रम में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को याद किया और कहा कि कुछ दिन पहले मैं ताशकंद गया था जहां मुझे वहां लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा का अनावण करने का मौका मिला. आज बापू की भी जयंती है जिन्होंने देश को स्वच्छता का पाठ पढाया. गांधी जी खुद पर्यावरण के संरक्षक थे. महात्मा गांधी की जन्म जयंती मेरी प्रेरणा है. उन्होंने कहा कि मीडिया के लिए मेरा यहां छोटी सी जगह में आना कौतुहल का विषय बन गया है क्योंकि किसी ने नहीं सोचा था कि कोई प्रधानमंत्री 180 किलोवाट सौर पैनल का उद्घाटन करने खूंटी जैसी छोटी जगह में आएगा.
आदिवासियों की जीवन शैली में बदलाव लाना जरूरी
पीएम नेकहा कि मैं जब गुजरात का मुख्यमंत्री था तो मुझे एक कार्यक्रम के दौरान इल्म हुआ था कि बिजली के बिना कोर्ट में कार्य करने में दिक्कत होती थी. उसी की प्रेरणा से मैं आज यहां हूं क्योंकि सौर ऊर्जा के आ जाने के बाद यहां बिजली की कमी नहीं रहेगी और काम करने में दिक्कत नहीं होगी. मेरी सरकार बिजली की संकट को दूर करने के लिए प्रतिबद्ध है. मोदी ने कहा कि आदिवासियों की जीवन शैली में बदलाव लाना जरूरी है.मेरी सरकार देश में सुदूर क्षेत्रों में विकास की बयार बहाना चाहती है.
झारखंड के लोगों को दी सलाह
पीएम ने झारखंड की जनता को सलाह दी ‘यदि आप चाहते हैं कि बिजली का बिल कम आए तो एलइडी के बल्ब का उपयोग करें. इससे आपको प्रकाश तो ज्यादा मिलेगा साथ ही बिजली का बिल भी कम आएगा’. उन्होंने कहा कि मानव रक्षा के लिए बिजली बचाना जरुरी है. यदि हम ऐसा करेंगे तो आने वाली पीढियों को लाभ होगा. आज जो हम उपभोग कर रहे हैं वह हमारे पूर्वजों की देन है. हमें भी अपनी आने वाली पीढी के लिए कुछ करके जाना है.
यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का खूंटी में पहली बार आगमन है. उन्होंने खूंटी सिविल कोर्ट में रूफ टॉप सोलर पावर प्लांट का उदघाटन करके इसे देश का पहला कोर्ट बना दिया है जो सोलर एनर्जी के द्वारा बिजली का उपयोग करेगा. मोदी के आगमन के पहले सिविल कोर्ट परिसर से कचहरी मैदान तक सड़क का निर्माण किया गया है.
रांची एयरपोर्ट पर सीएम ने किया स्वागत
इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी वायुसेना के विमान से सुबह 10.15 बजे वे रांची पहुंचें और खूंटी के लिए रवाना हुए. रांची एयरपोर्ट पर उनका स्वागत सूबे के मुख्यमंत्री रघवुर दास और राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने किया.