22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्णिया निवासी कांस्टेबल की संदिग्ध स्थिति में मौत

पूर्णिया /बालीडीह : बालीडीह थाना अंतर्गत रेलवे फाटक के समीप स्टेशन मार्ग पर गुरुवार की अहले सुबह बोकारो के गांधीनगर थाना में कार्यरत करीब 47 वर्षीय कांस्टेबल समीरकांत ठाकुर की लाश संदिग्ध हालत में मिली. समीरकांत के िसर पर चोट के निशान हैं. लाश के साथ एक बैग भी बरामद हुआ है. लेकिन उसका मोबाइल […]

पूर्णिया /बालीडीह : बालीडीह थाना अंतर्गत रेलवे फाटक के समीप स्टेशन मार्ग पर गुरुवार की अहले सुबह बोकारो के गांधीनगर थाना में कार्यरत करीब 47 वर्षीय कांस्टेबल समीरकांत ठाकुर की लाश संदिग्ध हालत में मिली. समीरकांत के िसर पर चोट के निशान हैं. लाश के साथ एक बैग भी बरामद हुआ है.

लेकिन उसका मोबाइल तथा पर्स गायब है. आईडी प्रूफ भी बरामद हुआ है. बालीडीह पुलिस ने शव को कब्जे ले लिया है. कागजी कारवाई कर पोस्टमार्टम किया जायेगा़ प्रथम दृष्टया इस दुर्घटना माना जा रहा है. हालाकि अधिकारी अन्य पहलूओं पर जांच की बात भी कह रहे हैं़

मौके पर बालीडीह थाना के एसआइ एनके सिंहा ने बताया कि बुधवार को वह गांधीनगर थाना से डाक लेकर बोकारो पुलिस को पहुंचाने आया था. वापस लौटने के दौरान ये घटना हुई है. घटना कैसे हुई, इसकी जांच की जा रही है़

साहेबगंज से एक माह पूर्व बोकारो हुई थी पोस्टिंग
बताया जाता है समीरकांत ठाकुर मुख्यरूप से बिहार के पूर्णिया जिले के निवासी हैं़ 9 मई 1988 से पुलिस पद संख्या-184 पर अपनी सेवा देते आ रहे हैं. करीब डेढ़ माह से बोकारो के गांधीनगर थाना में कार्यरत हैं़ इससे पहले वे साहेबगंज में पोस्टेड थे. उनकी पत्नी तथा बच्चे साहेबगंज में रहते हैं.
एनएच 320 किनारे मिली थी लाश
एनएच से सटे रेलवे स्टेशन रोड किनारे कांस्टेबल का मृत शरीर मिला़ घटना के संबंध में पुलिस आशंका जता रही है कि बोकारो से गांधीनगर लौटने के लिए समीरकांत रेलवे फाटक पर भाड़ा गाड़ी से उतरा होगा. वहां से पैदल रेलवे स्टेशन की ओर जा रहा होगा. संभवत: किसी गाड़ी के चपेटे में आने से समीरकांत की मौत हो गयी होगी.
ज्ञात हो कि बोकारो रेलवे स्टेशन से गांधीनगर जाने के लिए कोई डाइरेक्ट ट्रेन नहीं चलती है. चंद्रपुरा जाने के लिए ट्रेन मिलती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें