10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिरामिक फैक्टरी भी हो सकती है चालू

बांका : जिस स्थान पर प्रधानमंत्री की सभा हो रही है, उस स्थान की पहचान समुखिया मोड़ सिरामिक फैक्ट्री से रही है. प्रधानमंत्री उक्त स्थल के पास ही राजपुर मैदान पर 2 अक्तूबर को एक जनसभा को संबोधित करेंगे. यह वहीं स्थान है जो कभी चंद्रशेखर द्वारा शुरू किये गये विकास कार्यों के तौर पर […]

बांका : जिस स्थान पर प्रधानमंत्री की सभा हो रही है, उस स्थान की पहचान समुखिया मोड़ सिरामिक फैक्ट्री से रही है. प्रधानमंत्री उक्त स्थल के पास ही राजपुर मैदान पर 2 अक्तूबर को एक जनसभा को संबोधित करेंगे. यह वहीं स्थान है जो कभी चंद्रशेखर द्वारा शुरू किये गये विकास कार्यों के तौर पर जाना जाता था.

बिहार के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर सिंह जब बांका विधानसभा की सीट से विजयी होकर गये थे, तो उनको बिहार का मुख्यमंत्री बनाया गया था.

अपने छोटे से कार्यकाल में उन्होंने विकास की गाथा लिखते हुए सिरामिक फैक्ट्री लगवाना आरंभ किया था. लेकिन उनके कार्यकाल के खत्म होते ही यहां ग्रहण लग गया और लोगों की आस टूट गयी. अब जब प्रधानमंत्री श्री मोदी आ रहे हैं, तो लोगों की आस फिर से बनी है.

इस मैदान पहली बार आ रहे हैं कई नेता: जिस मैदान पर मोदी आ रहे है उस मैदान पर इससे पहले कोई भी राजनेता नहीं पहुंचे थे. हालांकि इस मैदान से थोड़ा पश्चिम बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री अपने मुख्यमंत्री काल में सुपहा गांव में पहुंचे थे. वह यहां पर वन विभाग के नर्सरी का उद्घाटन किये थे.

जबकि समुखिया मैदान में पिछले सप्ताह केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूड़ी, केंद्रीय मंत्री राम कृपाल यादव पहुंचे थे. लेकिन उस मैदान पर पहली बार कोई नेता वहां पहुंच रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें