बिहारशरीफ : जिले के सभी सात विधानसभा क्षेत्रों में प्रशासन की कड़ी निगरानी में नामांकन का कार्य शुरू हो गया है. नामांकन का कार्य 08 अक्तूबर तक चलेगा.
अवकाश के दिनों में नामांकन का कार्य नहीं होगा. नामांकन के पहले दिन बिहारशरीफ विधानसभा क्षेत्र से जनअधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) की प्रत्याशी आफरीन सुल्ताना एवं हिलसा विधानसभा क्षेत्र से लोजपा प्रत्याशी दीपिका कुमारी ने नामांकन का परचा दाखिल किया है.
उक्त जानकारी जिलाधिकारी डॉ त्याग राजन एसएम ने गुरुवार को समाहरणालय कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान दी. उन्होंने कहा कि नामांकन के दौरान आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर नजर रखने के लिए प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों को खास हिदायत दी गयी हे. नामांकन जुलूस की प्रशासन द्वारा वीडियोग्राफी भी करायी जा रही है.
उन्होंने कहा कि प्रत्याशियों को बिना अनुमति प्राप्त किये जुलूस व सभा का आयोजन नहीं करने का निर्देश दिया गया है. जुलूस में धार्मिक उन्माद पैदा करने, शस्त्र लेकर शामिल होने तथा किसी भी तरह का सामाजिक विद्वेष फैलाने के उद्देश्य से किये गये कार्य पर आयोजकों के साथ अन्य दोषी लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. वीडियोग्राफी की जांच के बाद आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला पाये जाने पर प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी.
चुनाव के मौके पर असामाजिक तत्वों द्वारा सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने की संभावना तथा बढ़ते अपराध पर नियंत्रण के लिए शहर के चिन्हित 24 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाये जायेंगे. डीएम डॉ त्याग राजन ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा शहर के संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर लिया गया है, जहां तीन दिनों के अंदर सीसीटीवी कैमरा लगाने का कार्य किया जायेगा.