डुमरांव़ : तीसरे चरण के चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद अनुमंडल मुख्यालय में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है़ गुरुवार को पहले दिन ही निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में रविशंकर राय ने अपना नामांकन दाखिल किया है़
अधिसूचना जारी होने के बाद अनुमंडल मुख्यालय व आसपास के क्षेत्रों में आदर्श अचार संहिता को लेकर प्रशासनिक स्तर से हर संभव प्रयास किया गया है़ अनुमंडल कार्यालय के समीप बैरेकेटिंग लगा कर पुलिस बलों की तैनाती की गयी है.
नामांकन के लिए आये प्रत्याशियों व समर्थकों को तीसरी आंख से गुजरना पड़ेगा. प्रशासन मुस्तैदी के साथ भीड़-भाड़ व उम्मीदवारों के वाहनों की सघन जांच में जुटी है़ फॉर्म खरीदे गये प्रत्याशियों में जदयू के ददन सिंह यादव व निर्दलीय रूप में करतार सिंह यादव, धीरज कुमार शिव गोपाल, रविशंकर राय शामिल हैं.