8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार हजार लीटर महुआ शराब व अन्य सामान बरामद

पीरो : ईमादपुर थाना की पुलिस ने गुरूवार को थाना क्षेत्र अंतर्गत सोन नद के दियारा ईलाके में गहन छापेमारी अभियान चला कर भारी मात्रा में कच्चा महुआ शराब और भारी मात्रा शराब बनाने में प्रयुक्त होनेवाला सामान बरामद कर अवैध शराब कारोबार के खिलाफ एक बड़ी उपलब्धि हासिल किया है़ पुलिस सूत्रों से मिली […]

पीरो : ईमादपुर थाना की पुलिस ने गुरूवार को थाना क्षेत्र अंतर्गत सोन नद के दियारा ईलाके में गहन छापेमारी अभियान चला कर भारी मात्रा में कच्चा महुआ शराब और भारी मात्रा शराब बनाने में प्रयुक्त होनेवाला सामान बरामद कर अवैध शराब कारोबार के खिलाफ एक बड़ी उपलब्धि हासिल किया है़

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ईमादपुर थानाध्यक्ष कैलाश प्रसाद के नेतृत्व में सशस्त्र बलों की ओर से यह अभियान चलाया गया़ डीएसपी जेपी राय ने बताया कि गुप्त सूचना से मिली जानकारी के आधार पर कैलाश प्रसाद के नेतृत्व में एक टीम बना कर छापेमारी की गयी़ छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से लगभग चार हजार लीटर कच्चा महुआ शराब, डेढ़ सौ लीटर महुआ शराब, करीब 250 किलोग्राम गुड़ और एक बोरी में 25 किलो यूरिया बरामद किया़

बरामदगी के बाद पुलिस ने कच्चे शराब को मौके पर ही नष्ट कर दिया, जबकि अन्य सामान और उपकरणों को जब्त कर लिया़ हालाकि इस दौरान अवैध शराब के इस कारोबार से जुड़े लोग वहां से भागने में सफल रहे़ पुलिस के अनुसार अवैध शराब के कारोबारियों की पहचान की जा रही है़ आरा संवाददाता के अनुसार बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अवैध शराब पर अंकूश लगाने को लेकर छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.

इसके तहत उदवंतनगर पुलिस ने मौलनाचक गांव में छापेमारी कर अवैध शराब के धंधे में संलिप्त कारोबारी रामजी यादव को धर दबोचा. पकड़े गये कारोबारी के पास से 500 लीटर महुआ शराब बरामद हुआ है. पुलिस गिरफ्तार कारोबारी से पूछताछ कर धंधे में शामिल कारोबारियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. चलाये जा रहे अभियान से अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप व्याप्त है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें