नयी दिल्ली : बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान जाति विशेष पर जातिवादी टिपप्णी करने के मामले में चुनाव आयोग ने लालू प्रसाद यादव को नोटिस जारी किया है. चुनाव आयोग का कहना है कि लालू प्रसाद यादव ने प्रथम दृष्टया जातिगत टिप्पणी कर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है. चुनाव आयोग ने लालू प्रसाद यादव से स्पष्टीकरण मांगा है.साथही मंगलवार तक अपना पक्ष रखने का समय दिया है.
ज्ञात हो कि लालू प्रसाद यादव ने बीते दिनों अपने बेटे और राजद प्रत्याशी तेजस्वी यादव का चुनाव प्रचार करने वैशाली जिले के राघोपुर गए थे. वहां मंच से लालू यादव ने कहा था कि ये चुनाव बैकवर्ड बनाम फार्वर्ड के बीच चुनाव है. इतना ही नहीं लालू ने एक जाति विशेष के लोगों से एनडीए गठबंधन को हराने की अपील भी की थी. जिसपर संज्ञान लेते हुए चुनाव आयोग ने वैशाली के गंगा ब्रिज थाने में लालू पर एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया था.