13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टोल प्रणाली से नाराज ट्रक एसोसिएशन की अनिश्चितकालीन हड़ताल आज से

नयी दिल्ली : टोल प्रणाली के विरोध में ट्रक एसोसिएशन आज से बेमियादी हड़ताल शुरू कर दी है. ट्रांसपोर्टरों के शीर्ष संगठन एआइएमटीसी ने आज कहा कि वह अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आज से देशव्यापी हडताल शुरू कर रहे हैं. जबकि सरकार ने उनसे अपना कदम वापस लेने की अपील की है. ट्रक परिचालक […]

नयी दिल्ली : टोल प्रणाली के विरोध में ट्रक एसोसिएशन आज से बेमियादी हड़ताल शुरू कर दी है. ट्रांसपोर्टरों के शीर्ष संगठन एआइएमटीसी ने आज कहा कि वह अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आज से देशव्यापी हडताल शुरू कर रहे हैं. जबकि सरकार ने उनसे अपना कदम वापस लेने की अपील की है. ट्रक परिचालक मौजूदा टोल प्रणाली को समाप्त करने तथा करों के ‘एकमुश्त’ भुगतान सहित कई मांगों को लेकर आंदोलन पर जा रहे हैं. उनके प्रस्तावित चक्काजाम को रोकने के लिए सरकार के साथ बातचीत विफल हो गयी है. आल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस (एआइएमटीसी) ने कहा है कि अनिवार्य सेवाओं को इस हडताल से अलग रखा जाएगा.

वहीं ट्रांसपोर्टरों के एक अन्य संगठन एआइटीडब्ल्यूए ने इस कार्रवाई से खुद को पूरी तरह अलग रखने की घोषणा की है. सडक परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने एआइएमटीसी के प्रतिनिधि मंडल के साथ बैठक में उनकी चिंताओं को दूर करने के लिए दिसंबर तक देश भर में इलेक्ट्रानिक टोल प्रणाली का वादा किया लेकिन टोल प्रणाली को पूरी तरह समाप्त करने की संभावना खारिज कर दी. एआइएमटीसी के अध्यक्ष भीम वाधवा ने वित्त मंत्री अरुण जेटली के साथ बैठक के बाद कहा, ‘हम हडताल पर जा रहे हैं. राजमार्ग मंत्री ने जिस इलेक्ट्रोनिक टोल प्रणाली की पेशकश की है वह समाधान नहीं है क्योंकि सरकार की ई-टोलिंग परियोजना एक विफल अवधारणा है. यहां तक कि प्रायोगिक परियोजना ही विफल रही.’

उन्‍होंने कहा, ‘आइसीआइसीआई बैंक व एक्सिस बैंक जैसे सहयोगी बैंकों ने ही परियोजना से दूरी बना ली है.’ वाधवा ने कहा कि ट्रांसपोर्ट कारोबार पर टीडीएस प्रावधान को लेकन उनकी मांग पर वित्त मंत्री ने सीबीडीटी चेयरमैन के साथ बैठक का आश्वासन दिया है. उन्होंने दावा किया, ‘इस हडताल से दैनिक आधार पर ट्रक परिचालकों को 1500 करोड रुपये व सरकार को 10,000 करोड रुपये का नुकसान होने का अनुमान है.’ वहीं आल इंडिया ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन (एआइटीडब्ल्यू) के अध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने कहा कि वे इस हडताल से अलग रहेंगे. एआइएमटीसी ने एक अक्तूबर से देश भर में अनिश्चितकालीन हडताल की घोषणा की है. इससे पहले गडकरी ने दिन में एआइएमटीसी से हडताल वापस लेने की अपील की और दिसंबर तक सभी 325 टोल प्लाजा पर इलेक्ट्रानिक टोल संग्रहण प्रणाली का आश्वासन दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें