जसीडीह : दो अक्तूबर को रांची में प्रस्तावित चौकीदारों का सांकेतिक उपवास कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है. उक्त जानकारी झारखंड राज्य दफादार,चौकीदार पंचायत के देवघर जिला अध्यक्ष सह प्रमंडल कमेटी के अध्यक्ष दुमका के सिद्धेश्वर मिर्धा ने दी. उन्होंने कहा कि पंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम अवधेश सिंह ने दूरभाष पर सूचना दी कि रांची में दो समुदाय के बीच बीच संघर्ष को लेकर धारा-144 लागू है.
इस कारण किसी प्रकार का धरना-प्रदर्शन एवं उपवास पर बैठने की अनुमति नहीं दी जा रही है. साथ ही कहा कि झारखंड सरकार के गृह विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2015-16 का आवंटन 19 सितंबर को आवंटित कर दिया गया है. श्री मिर्धा ने प्रमंडल के सभी उपायुक्त एवं अंचलाधिकारी से निवेदन किया कि दुर्गा पूजा को देखते हुए समय पर वेतन निकासी कराकर कर चौकीदरों को भुगतान कराने की व्यवस्था करेंगे.