नयी दिल्ली : भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा नीतिगत दर में कटौती की घोषणा के एक दिन बाद कई और बैंकों ने ब्याज दरें घटाने की घोषणा की जिनमें सार्वजनिक क्षेत्र का पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी), बैंक आफ बडौदा (बीओबी) और आइडीबीआइ बैंक तथा निजी क्षेत्र का एक्सिस बैंक शामिल हैं. यह अलग बात है कि बैंकों द्वारा अपनी अपनी उधारी दर में यह कटौती रिजर्व बैंक की नीतिगत ब्याज दर में 0.50 प्रतिशत की कमी से कम ही है.
एसबीआइ व पीएनबी ने सबसे ज्यादा, अपनी अपनी आधार दर में 0.40 प्रतिशत की कटौती की घोषणा की है. उल्लेखनीय है कि आधार दर कर्ज देने के लिए ब्याज की न्यूनतम दर है. एक्सिस बैंक ने अपनी आधार दर में 0.35 प्रतिशत जबकि आइडीबीआई बैंक ने 0.25 प्रतिशत कटौती की है. एसबीआइ, आंध्रा बैंक व बैंक आफ इंडिया ने अपनी अपनी आधार दर में कटौती की घोषणा कल ही कर दी थी. आधार पर में यह कटौती फिलहाल मुख्य रूप से सार्वजनिक बैंकों ने ही की है जबकि निजी बैंकों द्वारा भी शीघ्र ही घोषणा किये जाने की संभावना है.
बैंक आफ बडौदा ने 0.25 प्रतिशत, ओरियंटल बैंक आफ कामर्स ने 0.20 प्रतिशत तथा आइडीबीआई बैंक ने 0.25 प्रतिशत कटौती की घोषणा की. पीएनबी ने बयान में कहा कि एक अक्तूबर से उसकी आधार दर 10 प्रतिशत से घटकर 9.60 प्रतिशत होगी. बैंक आफ बडौदा ने बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा कि उसने अपनी आधार दर को 0.25 प्रतिशत घटाकर 9.90 से 9.65 प्रतिशत पर लाने का फैसला किया है.
इसके अलावा बैंक ने बेंचमार्क प्रधान ऋण दर (बीपीएलआर) को भी 0.25 प्रतिशत घटाकर 14.15 से 13.90 प्रतिशत कर दिया है. बॉब ने कहा कि दोनों दरों में कटौती 5 अक्तूबर से प्रभावी होगी. शेयर बाजारों को भेजी सूचना में ओबीसी ने कहा कि उसने अपनी आधार दर 9.90 प्रतिशत से घटाकर 9.70 प्रतिशत कर दी है. नयी दरें 30 सितंबर से लागू होंगी. इससे पहले आज ही निजी क्षेत्र के एक्सिस बैंक ने अपनी आधार दर को 0.35 प्रतिशत घटाकर 9.50 प्रतिशत करने की घोषणा की. रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा के बाद यह कदम उठाने वाला यह निजी क्षेत्र का पहला बैंक है. बैंक अपनी आधार दर से कम पर ऋण नहीं दे सकते.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.