कटैया- निर्मली : मजबूत लोकतंत्र के निर्माण हेतु मतदान की प्रक्रिया में भाग लेने हेतु जागरूक करने के उद्देश्य से मध्य विद्यालय पथरा परिसर से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली को बीडीओ ज्योति गामी व बीईओ मनोज कुमार वर्मा ने झंडी दिखा कर रवाना किया. रैली में शामिल छात्र – छात्राओं ने विभिन्न स्लोगन […]
कटैया- निर्मली : मजबूत लोकतंत्र के निर्माण हेतु मतदान की प्रक्रिया में भाग लेने हेतु जागरूक करने के उद्देश्य से मध्य विद्यालय पथरा परिसर से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी.
रैली को बीडीओ ज्योति गामी व बीईओ मनोज कुमार वर्मा ने झंडी दिखा कर रवाना किया. रैली में शामिल छात्र – छात्राओं ने विभिन्न स्लोगन लिखे तख्तियां लेकर पोषक क्षेत्र का भ्रमण किया. जहां बच्चों द्वारा मतदान करो- मतदान करो, लोकतंत्र का सम्मान करो आदि जागरूकता संबंधी नारे लगाये जा रहे थे.
इस मौके पर बीडीओ श्रीमती गामी ने बताया कि पिछले मतदान में पथरा, देसियाबही, ठाढ़ी भवानीपुर, झिटकियाही एवं मकरौय में 58 प्रतिशत ही वोटिंग हुई थी. इस कारण मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी है, ताकि शत प्रतिशत मतदान संभव हो सके. इस मौके पर विद्यालय प्रधान अंजनी कुमार, दुलार चंद पासवान, निकहत नाजनीन, अजीत कुमार ओझा, दीपेंद्र कुमार, रंजु राय, वीरेंद्र कुमार भरती, शंभू कुमार मंडल सहित अन्य उपस्थित थे.
निर्मली प्रतिनिधि के अनुसार, सीडीपीओ कार्यालय परिसर में मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र के आंगनबाड़ी सेविकाओं की उपस्थित सेविकाओं को संबोधित करते हुए सीडीपीओ ने आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर निर्वाचन आयोग के निर्देश पर चलाये जा रहे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को सफल बनाने का निर्देश दिया.
उन्होंने मतदान का प्रतिशत बढ़ाने हेतु बच्चों के सहयोग से घर-घर जा कर वोट गिराने के महत्व पर लोगों को प्रेरित करने की बात कही. साथ ही उन्होंने बैठक में अन्न प्रासन, पोषाहार की राशि, पोषक क्षेत्र अंतर्गत एड्स व कुष्ठ रोगियों की सूची व कन्या लाभुकों का प्रतिवेदन ससमय कार्यालय को समर्पित करने का निर्देश दिया. मौके पर महिला पर्यवेक्षिका रेखा कुमारी, रीता कुमारी सहित प्रेम लता कुमारी, किरण कुमारी, पुष्पा सिंह, सरिता उर्वषी, सुनीता कुमारी, राधा कुमारी, इंदु, लीला, ममता, उषा, अनिता सिंह आदि मौजूद थीं.