कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए एनएचएम के निदेशक आशीष सिंहमार ने कहा कि नन कम्यूनिकेबल डिजीज के अंतर्गत छह मुख्य कार्यक्रमों का अनुपालन किया जाना है. उन्होंने अधिनियम के प्रभावकारी अनुपालन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये. इसके तहत 2015-16 के लिए चयनित 14 जिलों में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम का नियमित प्रतिवेदन उपलब्ध कराया जाना है. सभी 24 जिलों में अधिनियम के तहत अर्थ दंड एवं चालान की प्रक्रिया शुरू करना है.
पुलिस विभाग की मासिक अपराध समीक्षा बैठक में सीओटीपीए के अनुपालन को एजेंडा के रूप में शामिल किये जाने हेतु आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया गया. सभी शैक्षणिक संस्थानों में जागरूकता अभियान चलाने के भी निर्देश दिये गये. सभा में राज्य के नोडल पदाधिकारी डॉ एलआर पाठक ने भी विचार रखे. कार्यक्रम में राज्य परामर्शी राजीव कुमार, नागेंद्र यादव, संजीत सिंह, नंदलाल प्रसाद, राजेश कुमार समेत जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी भी उपस्थित थे.