सीवान : जिले में टीबी के इलाज को और सरल बनाने के लिए विभाग द्वारा शीघ्र जिला यक्ष्मा केंद्र में सीवी नेट मशीन लगायी जायेगी.
मशीन को लगाने के लिए विभाग द्वारा पहल शुरू कर दी गयी है़ सीवी नेट मशीन के द्वारा टीबी एमडीआर के सस्पेक्टेड मरीजों के एएफबी का न्यूक्लीयर टेस्ट किया जायेगा. जांच से रिफॉमपीसीन व आइसोनियाजाइड रेसिस्टेंस की जानकारी मिलेगी़
इस मशीन से एंटी बायोग्राम जांच में यह जानकारी मिलेगी कि टीबी के एमडीआर मरीज को कौन-कौन सी दवा दी जा सकती है़ सीवी नेट मशीन लग जाने के बाद यह टीबी के मरीज व समाज के लिए बहुत ही लाभकारी साबित होगी.
जिले में टीबी के मरीजों की संख्या अधिक है़ प्रतिमाह करीब दो सौ से अधिक टीबी एमडीआर के सस्पेक्टेड मरीजों का स्यूटम जांच के लिए पटना भेजा जाता है़ जांच में करीब एक स्पताह का समय लग जाता है तथा मरीज को आने-जाने में परेशानी होती है़ सीवी नेट मशीन लग जाने के बाद मरीजों को सस्पेक्टेड एमडीआर की जांच तुरंत हो जायेगी तथा परेशानी भी नहीं होगी़
जांच में देरी होने से टीबी के मरीजों का मर्ज भी बढ़ जाता है़ कभी-कभी तो रिपाेर्ट आने के बाद मरीज दवा लेने नहीं आता है़ इसके कारण आरएनटीसीपी में लगे कर्मचारियों को काफी परेशानी होती है़ उन्हें मरीजों के घर तक जाना पड़ता है़ सीवी नेट मशीन से ब्लड जांच के द्वारा भी टीबी की बीमारी का पता लगाया जा सकता है़ लेकिन, फिलहाल सीवान में एएफबी के जांच की ही व्यवस्था होगी़